Sunday, 13 November 2022

राजकीय शिक्षक संघ ब्लाॅक यमकेश्वर में शिक्षक उन्नयन गोष्ठी का आयोजन

राजकीय शिक्षक संघ ब्लाॅक यमकेश्वर  की शिक्षक उन्नयन गोष्ठी का आयोजन  दिनांक 12 नवम्बर 2022 को रा०इ०का० दिउली में किया गया, जिसका शुभारंभ खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री रमेश सिंह तोमर, प्रधानाचार्य रा०इ०का० लक्ष्मणझूला श्री मदन मोहन उप्रेती, रा०शि०संघ यमकेश्वर के संरक्षक श्री शान्ति प्रसाद बड़थ्वाल, रा०शि०संघ  यमकेश्वर के ब्लाॅक अध्यक्ष श्री सतेन्द्र प्रसाद चमोली एवं प्रभारी प्रधानाचार्य राजकीय इण्टर काॅलेज दिउली श्री नन्द किशोर गौड़ के द्वारा दीप प्रज्जवलित करके किया गया। राजकीय इण्टर काॅलेज दिउली की छात्राओं द्वारा सरस्वती वन्दना एवं अथितियों के सम्मान में एक सुन्दर स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। सभी अथितियों का बैज अलंकरण एवं परिचय के पश्चात रा०शि०संघ की उपाध्यक्ष श्रीमती अनीता बौंठियाल के द्वारा स्वागत भाषण का वाचन किया गया। शिक्षा के उन्नयन में संघ की भूमिका पर राजकीय इण्टर काॅलेज लक्ष्मणझूला के प्रधानाचार्य द्वारा बहुत ही सारगर्भित रूप से अपने विचार व्यक्त किये। शिक्षा के उन्नयन के लिए विद्यालय में भौतिक संसाधनों के साथ साथ योग्य परामर्शदाता की नियुक्ति पर उन्होने जोर दिया। संगोष्ठी के द्वितीय सत्र मे ब्लाॅक के विभिन्न माध्यमिक विद्यालयों से आये रा०शि०संघ के पदाधिकारियों के द्वारा अपने-अपने विद्यालयों की उपलब्धि तथा समस्याओ को खण्ड शिक्षा अधिकारी के समक्ष रखा। इसके पश्चात शिक्षा के उन्नयन में संघ की भूमिका पर परिचर्चा हुई, जिसमे दो महत्वपूर्ण बाते निकलकर सामने आयी। 

पहली बात यह कि ब्लाॅक स्तर पर विषयवार शिक्षकों के पैनल बनाये जाये, जिससे विषय शिक्षण मे आने वाली समस्याओं का सर्वश्रेष्ठ समाधान  एक दूसरे से साझा किये जा सके जिसका लाभ छात्रों को होगा। दूसरा ब्लाॅक स्तर पर आपसी सहयोग से एक ऐसा कोष बनाया जाये, जिससे किसी भी क्षेत्र मे उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षक एवं छात्र को सम्मानित किया जा सके, ताकि अन्य लोगो को उनसे प्रेरणा मिल सके। खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री रमेश सिंह तोमर द्वारा सभी पदाधिकारियों को आश्वस्त किया गया कि शिक्षकों के ब्लाॅक स्तरीय सभी कार्य समय पर पूर्ण होते रहेंगे। अन्त में रा०शि०संघ यमकेश्वर के ब्लाॅक अध्यक्ष श्री सतेन्द्र प्रसाद चमोली ने गोष्ठी को सफल बनाने के लिए उपस्थित सभी लोगो का धन्यवाद ज्ञापित किया। संगोष्ठी के अन्तिम सत्र मे जनपद मे संगठन मन्त्री पद के प्रत्याशी श्री राजेश भट्ट को विजयी बनाने हेतु पूर्ण समर्थन देने की प्रतिबद्धता व्यक्त की गयी और पूरे सामर्थ्य से उनका प्रचार प्रसार करने का आवाहन किया गया। कार्यक्रम का सुन्दर संचालन रा०शि०संघ के ब्लाॅक मन्त्री श्री सुमन प्रकाश भट्ट एवं श्री नन्द किशोर गौड़ के द्वारा किया गया।इस अवसर पर ब्लाॅक कार्यकारिणी से उपाध्यक्ष श्री लक्ष्मी प्रसाद नौटियाल, सयुंक्त मन्त्री महिला श्रीमती सुमन धूलिया, सयुंक्त मन्त्री श्री रोहित चौहान, कोषाध्यक्ष श्री अनुसूया प्रसाद जोशी, प्रवक्ता श्री युद्धवीर सिंह कुमाई, श्री देवराज सिंह रावत, नागेन्द्र व्यास, आशीष उनियाल, अंशुल कुमार डोभाल, गजानन्द पैन्यूली, नागेन्द्र भट्ट, दीपक डिमरी,महेश कण्डवाल, आदर्श डबराल, वीरेन्द्र सिंह रावत,उपेन्द्र सिंह, प्रदीप चौहान, जसवीर सिंह,  श्रीमती रेनू गौड़, पूनम नौटियाल, लारना सिंह, लता शर्मा, सुबन्धु डबराल आदि अनेक शिक्षक-शिक्षिकाये उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment