Monday, 14 November 2022

बाल दिवस के मौके पर दर्दनाक सड़क हादसा, स्कूल बस-ट्रक की भिड़ंत में 30 से ज्यादा छात्राएं घायल; 2 की मौत

 


उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जिले के रुद्रपुर में एक भयानक हादसा हुआ है। स्कूल बस और ट्रक की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। सड़क हादसे में 30 से ज्यादा छात्राएं घायल हुईं हैं, जबकि दो की मौत भी हो गई है। बाल दिवस के मौके पर नानकमत्ता घूम कर वापस लौटते वक्त यह दर्दनाक हादसा हुआ है।

सूचना मिलते ही पुलिस-प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच घायल छात्राओं काे रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया। हादसे में एक महिला और एक छात्रा की मौत हुई है। 



सीएम ने जताया शोक

स्कूल बस हादसे को लेकर सीएम धामी ने शोक जताया। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा 'नयागांव भट्टे (सितारगंज) में वेदराम स्कूल, किच्छा की बस के दुर्घटनाग्रस्त होने का दु:खद समाचार प्राप्त हुआ है। हादसे में 2 लोगों के निधन एवं कई छात्राओं के घायल होने की अत्यंत पीड़ादायक सूचना मिली है। प्रशासन द्वारा सभी घायलों को उपचार हेतु नजदीकी अस्पताल भेज दिया गया है।'

मृतक के परिवार को दो लाख रुपये आर्थिक सहायता की घोषणा

मुख्यमंत्री धामी ने मृतक के परिवार को दो लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान करने के साथ ही सभी घायलों का सरकार की ओर से निशुल्क इलाज सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने दुर्घटना की मजिस्ट्रीयल जांच के भी निर्देश दिये हैं। 

No comments:

Post a Comment