राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा द्वारा राज्य समन्वयक के 1 पद तथा राज्य के सभी 13 जिलों के में कुल 83 जिला समन्वय पदों के साथ ही राज्य स्तरीय विधि समन्वय के 1 पद के लिए 4 अप्रैल को विज्ञप्ति जारी की गई थी।
उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा विभाग के अंतर्गत समग्र शिक्षा योजना के लिए राज्य समन्वयक एवं सभी 13 जिलों में 83 समन्वयकों के साथ ही राज्य विधि समन्वयक के 1 पद के लिए पात्र आवेदकों की सूची राज्य परियोजना कार्यालय द्वारा जारी की गई है। राज्य एवं जिला समन्वयक के पदों के लिए जहां 979 शिक्षकों ने आवेदन किया है वहीं राज्य विधि समन्वयक के एक पद के लिए 4 शिक्षकों ने आवेदन किया है। खास बात यह रही कि विधि समन्वयक पद के लिए अनुभव के मानक पूरा न करने पर कोई भी आवेदक अहर्ता पूरी नहीं कर पा रहा है।
इन पदों पर राज्यभर से बड़ी मात्रा में शिक्षकों ने रुचि दिखाते हुए आवेदन किया किया है। राज्य परियोजना कार्यालय द्वारा सोमवार को सभी अर्ह और अनर्ह आवेदकों की सूची जारी की गयी है। महत्वपूर्ण बात यह है की विधि समन्वयक पद के लिए विधिक कार्य का अनुभव न होने के कारण कोई भी आवेदक अर्ह नहीं हो पा रहा है।
अभ्यर्थियों की सूची जारी करते हुए उनसे 1 सप्ताह के भीतर प्रत्यावेदन मांगे गए हैं।
आवेदकों की सूची-
Eligible-Candidates List Click to Open
State-Co-Coordinator-Law Click to Open
Full information go to Website link - https://ssa.uk.gov.in/
No comments:
Post a Comment