Tuesday 17 May 2022

विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर के सुझावों के अनुसार मासिक परीक्षाओं को लेकर उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा विभाग ने जारी किए यह नए निर्देश



विद्यालय शिक्षा विभाग उत्तराखंड द्वारा मासिक परीक्षाओं को लेकर नए निर्देश जारी किए गए हैं। नए निर्देशों के अनुसार अब कक्षा 9, 10 और 12 के लिए इसी माह प्रथम इकाई परीक्षा  जबकि कक्षा 11 के लिए जुलाई के अंत मे प्रथम इकाई परीक्षा आयोजित की जाएगी।

निदेशक माध्यमिक शिक्षा आरके कुंवर ने कहा है कि विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर के सुझावों को ध्यान में रखते हुए मासिक परीक्षा कार्यक्रमों में आंशिक संशोधन किया गया है। इसके तहत अब कक्षा 9 व 10 के लिए चार इकाई परीक्षाएं क्रमशः मई, अगस्त, नवंबर व दिसंबर में आयोजित की जाएगी, जबकि कक्षा 11 की चार इकाई परीक्षाएं क्रमशः जुलाई, अगस्त, नवंबर व दिसंबर माह में आयोजित की जाएंगी। अर्द्धवार्षिक परीक्षाओं का आयोजन अक्टूबर  मे तथा वार्षिक ग्रह व परिषदीय परीक्षाओं का आयोजन फरवरी 2023 में किया जाएगा। निदेशक आरके कुंवर ने कहा है कि मासिक परीक्षाएं 23 अप्रैल को निर्गत निर्देशों के अनुसार निर्धारित तिथियों पर ही संपन्न की जाएगी और विशेष परिस्थितियों में यदि कोई विद्यार्थी किसी मासिक परीक्षा में प्रतिभाग नहीं कर पाया तो संस्थाध्यक्ष ऐसे विद्यार्थी की मासिक परीक्षा अलग से आयोजित कर सकेंगे। 

इकाई परीक्षाएं का विवरण









No comments:

Post a Comment