आवेदन की अंतिम तिथि 30 मार्च 2022
’स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार 2022 में रजिस्ट्रेशन करना सभी विद्यालयों के लिए अनिवार्य है। इससे संबंधित विभाग द्वारा बार.बार आदेश जारी किए गए। 100 विद्यालयों का रजिस्ट्रेशन होना है जबकि 22 मार्च तक के बहुत कम विद्यालयों का ही रजिस्ट्रेशन हुआ है।
Link to Participate - Click on
https://swachhvidyalayapuraskar.com
प्रतिभाग कैसे करें ?
पहले लिंक को खोले उसके बाद LOGIN/SIGNUP में जा कर विद्यालय को रिजस्टर करें और उसके बाद सारी जानकारी को भरें।
अब परिषदीय विद्यालयों में भी स्वच्छता के मानकों को परखा जाएगा। शिक्षा विभाग ने न केवल कार्ययोजना तैयार कर ली है बल्कि इसे अमलीजामा पहनाने की कार्रवाई भी शुरू कर दी है। विद्यालयों में पेयजल, स्वच्छता, शौचालय की सुविधाओं को परखा जाएगा।
व्यवहार परिवर्तन, क्षमता निर्माण व कोविड-19 से बचाव के उपायों के आधार पर स्कूलों को नंबर दिए जाएंगे। इस आधार पर स्कूलों को स्टार रेटिंग मिलेगी। हर श्रेणी में न्यूनतम थ्री स्टार रेटिंग हासिल करने वाले स्कूल पुरस्कार के लिए दावेदारी पेश कर सकेंगे।
विद्यालयों में पुरस्कार पाने की होड़
कार्ययोजना के बाद विद्यालयों में पुरस्कार पाने की होड़ सी लग गई है। हर जगह तैयारियां भी शुरू हो गई हैं। राज्य परियोजना की ओर से इस अभियान को शुरू किया गया है। स्वच्छ विद्यालय मानदंडों के मूल्यांकन के बाद स्टार रेटिंग प्रक्रिया का निर्धारण किया जाएगा। प्राप्तांक के आधार पर विद्यालय को स्टार रेटिंग दी जाएगी।
विद्यालय को प्रत्येक श्रेणी में न्यूनतम तीन स्टार प्राप्त करना अनिवार्य है। मार्च तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। पुरस्कार के लिए दावेदारी प्रेरणा एप के माध्यम से मार्च 2022 तक की जाएगी। जिला स्तर पर पुरस्कार के लिए स्कूल का चयन एक अप्रैल से 15 मई के बीच किया जाएगा।
22 मई से 30 जून के बीच राज्य स्तर के पुरस्कारों के लिए स्कूल का चयन किया जाएगा। चिह्नित विद्यालयों के सत्यापन के बाद राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए चयन किया जाएगा।
कम से कम तीन स्टार रेटिंग अंक जरूरी
ऐसे मिलेगा स्टार
100-90 अंक पर फाइव स्टार
89-75 अंक पर फोर स्टार
74-51 अंक पर तीन स्टार
50-35 अंक पर दो स्टार
35 प्रतिशत से कम रहने पर एक स्टार रेटिंग प्रदान की जाएगी.
News
No comments:
Post a Comment