Tuesday, 15 February 2022

विषय आधारित निष्ठा/दीक्षा के कोर्स न0 13 कब आने की संभावना है ?









हमारे बहुर सारे शिक्षकों की जिज्ञास के अनुसार विषय आधारित निष्ठा के कोर्स न0 13 मार्च के अन्त या अप्रैल में आने की संभावना है। 12 Main Course को कम्पलीट करने के बाद ही Pedagogy कोर्स को करना शिक्षकों के लिए अनिवार्य है.

NISHTHA “एकीकृत शिक्षक प्रशिक्षण के माध्यम से स्कूली शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार” के लिए एक क्षमता निर्माण कार्यक्रम है। इसका उद्देश्य प्रारंभिक स्तर पर सभी शिक्षकों और स्कूल प्रिंसिपलों के बीच दक्षता का निर्माण करना है।

यदि आपको निष्ठा (NISHTHA) योजना के विषय में किसी जानकारी से संबंधित समस्या आती है तो उसके निवारण हेतु हेल्पलाइन नम्बर भी जारी किये गए | जिसपर कॉल करके आप अपनी समस्या से सम्बंधित जानकारी प्राप्त कर सकते है | इसके लिए जारी हेल्पलाइन नंबर –  1800112199 है |

No comments:

Post a Comment