आगमी बोर्ड परीक्षा 2025 के तैयारी हेतू कक्षा 12वीं अर्थशास्त्र अति लघु उत्तरीय प्रश्नोत्तरी, छात्र परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए अति लघु उत्तरीय प्रश्नोत्तरी का अभ्यास कर सकते हैं। कक्षा 12 के अर्थशास्त्र से सम्बन्धित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी को तैयार करने तथा मार्गदशन में हमारे विद्वान शिक्षकों का महत्वपूर्ण सहयोग रहा है।
बोर्ड परीक्षा 2025 के बदले पैटर्न के अनुसार फरवरी माह में होने वाली उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा के पैटर्न में कई बदलाव किए गए हैं। नई शिक्षा नीति 2020 को ध्यान में रखते हुए अर्थशास्त्र विषय में 20 प्रतिशत लघु उत्तरीय प्रश्नों को शामिल किया गया है। अर्थशास्त्र विषय XII में तार्किक योग्यता, केस स्टडी तथा विषय से संबंधित नवीनतम जानकारी वाले प्रश्नों का समावेश भी किया गया है। इसी को ध्यान में रखते हुये छात्रों के लिए कुछ महत्वपूर्ण नवीन प्रश्नों का संग्रह किया है जिसका अभ्यास कार्य करने से छात्रों को आगामी बोर्ड परीक्षा में अवश्य लाभ होगा।
अर्थशास्त्र विषय में महत्वपूर्ण नवीनतम MCQ प्रश्नों का संग्रह
1. भारत में वर्तमान समय में कौन वित मंत्री है ?👉निर्मला सीतारामन्
2. भारतीय रिजर्व बैंक के गवनर का नाम क्या है ?
👉संजय मल्होत्रा
3. लोक सभा में कौन प्रत्येक वर्ष बजट रखता है ?
👉लोक सभा में सामान्य बजट वित्त मंत्री द्वारा प्रस्तुत किया जाता है।
4. केन्द्र द्वारा बजट कौन सी तारिक को रखा जाता है ?
👉31 जनवरी
5. वर्तमान समय में भारत की अर्थव्यवस्था कौन से नम्बर पर आती है ?
👉भारत दुनिया की पांचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश है
6. भारत कितने अर्थशास्त्री को अब तक नोबल पुरस्कार मिला है ?
👉1998 में अमर्त्य सेन तथा 2019 में अभिजीत बनर्जी को
7. वर्ष 2023 में किस अर्थशास्त्री को नोबल पुरस्कार प्राप्त हुआ।
👉प्रोफेसर साइमन जॉनसन
8. वर्ष 2024 समय में भारत की प्रति व्यक्ति आय कितनी थी ?
👉भारत की प्रति व्यक्ति आय लगभग 2700 डॉलर है।
9. संसार में सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था देश कौन सा है ?
👉अमेरिका
10.भारत के प्रथम अर्थशास्त्री कौन थे ?
👉कौटिल्य (चाणक्य) को भारत का सबसे पहला अर्थशास्त्री माना जाता है
11.भारत में GST कब लागू हुआ ?
👉1 जुलाई 2017
12.संविधान के किस अनुछेद के तहत GST परिषद का गठन किया गया है ?
👉अनुछेद – 279 (A)
13.GST के कितने प्रकार है?
👉GST के 4 प्रकार (SGST, CGST, IGST, UTGST) है
14.GST परिषद का अध्यक्ष कौन होता है?
👉केन्द्रीय वित्त मंत्री
15.भारतीय रिजर्व बैंक को कुल कितना रिजर्व कोष अपने पास रखना होता है?
👉200 करोड़
16.अर्थशास्त्र में नोबेल पुरस्कार पाने वाले पहले भारतीय अर्थशास्त्री?
👉आमर्त्य सेन (1998 ई.)
17.भारत की आधिकारिक मुद्रा, के लिये प्रयोग किया जाने वाला मुद्रा चिह्न कौन सा है ?
👉चिह्न (₹)
18.विश्व में सबसे अधिक व्यापार किस मुद्रा में होता है ?
👉अमेरिकी डॉलर
19.सरकार की आय, व्यय, ऋण तथा करारोपण से संबंधित क्रियाएं क्या कहलाती है?
👉राजकोषीय नीति
20.काले धन को सफेद (वैध) करने की प्रक्रिया क्या कहलाती है?
👉मनी लॉन्ड्रिग (Money Laundering)
✅अर्थशास्त्र के अन्य महत्वपूर्ण MCQ प्रश्नों का अभ्यास कार्य (QUIZ BASED)
✅रामनगर बोर्ड द्वारा जारी मॉडल पेपर 2024 अर्थशास्त्र कक्षा 12 का पेपर हल (Solved Paper)
👉CLICK TO OPEN
👉CLICK TO OPEN
✅रामनगर बोर्ड द्वारा जारी मॉडल पेपर 2025 अर्थशास्त्र कक्षा 12 का पेपर हल (UnSolved Paper)
✅अर्थशास्त्र विषय कक्षा 12 बोर्ड परीक्षा 2025 तैयारी हेतु अति महत्वपूर्ण प्रश्नों MCQ की तैयारी कैसे करें ?
अर्थशास्त्र विषय कक्षा 12 के बहु विकल्पीय, निशिचत, अति लधु तथा विस्तृत प्रश्नोत्तर के लिए निम्म वेबसाईट से सरल भाषा में नोट्स प्राप्त या देख सकते हो। इसके साथ कठिन संबोध को ठीक से समझने के लिए वीडियो भी देख सकते हो और अपना स्वंय का मूल्यांकन भी कर सकते हो।
✅नोट्स, MCQ तथा वीडियो देखेने के लिए निम्न वेबसाईट पर जायें।
Nice website
ReplyDeleteNarayan dhami
ReplyDeleteNice information ☺️
ReplyDeleteGood website
ReplyDeleteAman negi
ReplyDeleteNot a bad just okk 🙏
ReplyDelete