ऋषिकेश: उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले से एक गंभीर स्वास्थ्य मामला सामने आया है। अगस्त्यमुनि विकासखंड के अंतर्गत राजकीय इंटर कॉलेज बीना में कार्यरत प्रवक्ता प्रभाकर थपलियाल की स्कूल में ड्यूटी के दौरान अचानक तबीयत बिगड़ गई। अचानक स्वास्थ्य खराब होने से विद्यालय परिसर में अफरा-तफरी मच गई और स्कूल स्टाफ ने तुरंत उन्हें प्राथमिक सहायता देते हुए जिला अस्पताल पहुंचाया।
जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने जांच के बाद बताया कि प्रवक्ता प्रभाकर थपलियाल को ब्रेन स्ट्रोक हुआ है। डॉक्टरों ने उनकी हालत को गंभीर बताते हुए कहा कि मरीज को बिना देरी किए हायर सेंटर भेजना जरूरी है, ताकि समय पर विशेषज्ञ इलाज मिल सके और स्थिति को नियंत्रित किया जा सके।
सूचना मिलते ही डीएम ने दिए एयर एंबुलेंस के निर्देश
घटना की जानकारी जब परिजनों की ओर से जिलाधिकारी (DM) प्रतीक जैन तक पहुंची, तो उन्होंने मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत एयर एंबुलेंस की व्यवस्था कराने के निर्देश दिए। डीएम के निर्देश के बाद प्रशासन ने तेजी से कार्रवाई करते हुए मरीज को एयरलिफ्ट करने की प्रक्रिया शुरू की।
एयर एंबुलेंस से एम्स ऋषिकेश पहुंचाया गया मरीज
प्रवक्ता प्रभाकर थपलियाल को समय पर इलाज उपलब्ध कराने के लिए एयर एंबुलेंस के माध्यम से एम्स ऋषिकेश ले जाया गया। डीडीएमओ प्रभारी एयर हेली नंदन रजवार ने जानकारी देते हुए बताया कि मरीज को सफलतापूर्वक एयर लिफ्ट कर एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया है।
विशेषज्ञ डॉक्टरों की निगरानी में इलाज
एम्स ऋषिकेश पहुंचने के बाद प्रभाकर थपलियाल को विशेषज्ञ चिकित्सकों की निगरानी में भर्ती किया गया है। फिलहाल डॉक्टरों की टीम उनकी स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है और आवश्यक उपचार जारी है।
परिजनों ने एयर एंबुलेंस सेवा को बताया “संजीवनी”
मरीज के परिजन उपेंद्र सती ने कहा कि उत्तराखंड सरकार की एयर एंबुलेंस सेवा पहाड़ के लिए संजीवनी की तरह है। उन्होंने बताया कि पहाड़ी क्षेत्रों में गंभीर मरीजों को समय पर बड़े अस्पताल पहुंचाना बेहद मुश्किल होता है, ऐसे में एयर एंबुलेंस जैसी सुविधा कई जिंदगियां बचाने में मददगार साबित हो रही है।

No comments:
Post a Comment