Tuesday, 20 January 2026

आशुतोष भंडारी बने संयुक्त शिक्षा निदेशक (प्राथमिक) हरिद्वार जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक नरेश कुमार एवं प्राथमिक अमित कुमार बने


हरिद्वार। शिक्षा विभाग उत्तराखंड में हुए पदोन्नति निर्णय के साथ ही हरिद्वार में जिला शिक्षा अधिकारी प्राथमिक आशुतोष भंडारी को पदोन्नत कर संयुक्त शिक्षा निदेशक (प्राथमिक) के पद पर नियुक्त कर दिया है। जिले में जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक नरेश कुमार को तैनाती कर मुख्य शिक्षा अधिकारी का पदभार भी दिया गया है एवं भंडारी की पदोन्नति के कारण जिला शिक्षा अधिकारी प्राथमिक पद पर अमित कुमार को भेजा गया है। सभी को जिम्मेदारी को तत्काल संभालने के आदेश दिए गए हैं। 

No comments:

Post a Comment