👉आईओसीएल भर्ती नोटिफिकेशन
👉आधिकारिक वेबसाइट iocl.com
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) में युवाओं के लिए रोजगार का बड़ा अवसर है. कंपनी ने टेक्नीशियन, ट्रेड और ग्रेजुएट अपरेंटिसशिप के 493 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. यह भर्ती इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के उत्तरी क्षेत्र के मार्केटिंग डिवीजन के लिए निकली है. जिसमें कई राज्य शामिल हैं. सबसे अहम बात यह है कि इस अपरेंटिसशिप भर्ती के लिए अप्लीकेशन फीस नहीं देनी है. आवेदन फ्री है.
आईओएसीएल की इस भर्ती के लिए कल 12 जनवरी को आवेदन की लास्ट डेट है. अंतिम तिथि के बाद आवेदन स्वीकार नहीं किए जांएगे.
एक सा की अपरेंटिसशिप ट्रेनिंग
आईओएसीएल में अपरेंटिसशिप ट्रेनिंग एक साल की होगी. इस दौरान अभ्यर्थियों को इंडस्ट्री से जुड़ा व्यवहारिक ज्ञान मिलेगा. जो भविष्य में सरकारी और निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर की मजबूत नींव बनेगा.
इसके लिए आवेदन प्रक्रिया में सबसे पहले NAPS या NATS पोर्टल पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा. इसके बाद आईओएसीएल की ओर से जारी गूगल फॉर्म भरकर आवेदन प्रक्रिया पूर करनी होगी. भर्ती से जुड़ी डिटेल जानकारी आधिकारिक वेबसाइट iocl.com पर उपलब्ध है. किसी भी समस्या के लिए उम्मीदवार ईमेल आईडी mkterapprenice@indianoil.in पर मेल कर सकते हैं.
यूपी में सबसे अधिक वैकेंसी
इस अपरेंटिसशिप ट्रेनिंग भर्ती में कुल 493 वैकेंसी है. जिसमें से 248 सीटें अनारक्षित हैं. शेष पद आरक्षित वर्गों के लिए हैं. राज्यवार वैकेंसी की बात करें तो सबसे अधिक 140 सीटें यूपी में हैं. इनमें टेक्नीशियन, ट्रेड अपरेंटिस, ग्रजुएट अपरेंटिस के पद शामिल हैं.
दिल्ली और राजस्थान में भी बड़ी वैकेंसी
यूपी के बाद दिल्ली और राजस्थान के उम्मीदवारों के हिस्से भी अधिक वैकेंसी आई है. दिल्ली में 140 और राजस्थान में 90 वैकेंसी है. दिल्ली में ग्रेजुएट व टेक्नीशियन अपरेंटिस के साथ डेटा एंट्री ऑपरेटर
के भी पद हैं.

No comments:
Post a Comment