👉LINK - www.cbse.gov.in, kvsangathan.nic.in या navodaya.gov.in
KVS and NVS Recruitment 2025: टीचिंग और नॉन टीचिंग पदों पर भर्ती का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए बड़ी खुशखबरी है. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की तरफ से केंद्रीय विद्यालय और नवोदय विद्यालय में टीचिंग और नॉन टीचिंग के हजारों पदों पर भर्ती के लिए संयुक्त नोटिफिकेशन जारी किया गया है. बोर्ड ने फिलहाल भर्ती का शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी किया है. इसके मुताबिक, इन पदों के लिए कल 14 नवंबर 2025 से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. इन पदों के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 14 दिसंबर 2025 तय की गई है. आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार इन ऑफिशियल वेबसाइट – www.cbse.gov.in, kvsangathan.nic.in या navodaya.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
10000 से अधिक पदों पर होगी भर्ती
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, टीचिंग और नॉन टीचिंग के लगभग 10000 से अधिक पदों पर भर्ती की जाएगी. इसमें से 7500 से अधिक पद टीचिंग स्टाफ के और लगभग 1700 पद नॉन टीचिंग स्टाफ के भरे जाएंगे.
इसके अलावा, बता दें कि टीचिंग के PRT पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा 30 साल है, जबकि TGT के लिए 35 साल और PGT पदों के लिए 40 साल की अधिकतम आयुसीमा तय की गई है.
KVS and NVS Recruitment 2025: वैकेंसी डिटेल
पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT) – 7444
ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (TGT) – 1712
प्राइमरी टीचर (PRT) – 1891
PRT म्यूजिक – 75
कनिष्ठ सचिवालय सहायक (JSA) – 649
वरिष्ठ सचिवालय सहायक (SSA) – 501
सहायक अनुभाग अधिकारी (ASO) – 165
प्रधानाध्यापक – 322
इस बार तीन चरणों में होगी परीक्षा
इस भर्ती से जुड़ी सबसे अहम बात यह है कि इस बार केंद्रीय विद्यालयों में टीचर्स की भर्ती तीन चरणों में होने वाली परीक्षा के जरिए की जाएगी. हालांकि, इसका कंफर्मेशन डिटेल्ड नोटिफिकेशन जारी होने के बाद ही होगा. दरअसल, पहले टीचर्स का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के जरिए होता था. लेकिन, अब उम्मीदवारों का सेलेक्शन प्रीलिम्स, मेंस और इंटरव्यू राउंड के आधार पर किया जाएगा.
प्राइमरी टीचर के लिए एलिजिबिलिटी
– कम से कम 50% अंकों के साथ 12वीं पास और दो साल का एलीमेंट्री एजुकेशन डिप्लोमा या
– कम से कम 50% अंकों के साथ 12वीं पास और चार साल का BElEd कोर्स या
– कम से कम 50% अंकों के साथ 12वीं पास और स्पेशल एजुकेशन में दो साल का डिप्लोमा या
– सभी उम्मीदवारों का CTET पेपर 1 में पास होना अनिवार्य है. साथ ही इंग्लिश व हिंदी मीडियम में पढ़ना आना चाहिए.
TGT के लिए एलिजिबिलिटी
TGT पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार ने ग्रेजुएशन व B.Ed कर रखी हो और साथ ही CTET पास हो.

No comments:
Post a Comment