Thursday, 11 September 2025

DSSSB PRT Vacancy 2025: सरकारी टीचर बनने का सुनहरा मौका! 1180 पदों के लिए आवेदन शुरू, 1.12 लाख तक मिलेगी सैलरी!


DSSSB PRT Vacancy 2025 : 
अगर आप सरकारी टीचर बनने का सपना देख रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (DSSSB) ने प्राइमरी टीचर (DSSSB Teacher Vacancy 2025) के 1180 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. DSSSB के अनुसार अप्लाई करने की लास्ट डेट 16 अक्टूबर 2025 तय की गई है. इन पोस्ट्स में अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा जो कि नीचे दी गई है.

👉LINK - OPEN

👉NOTIFICATION

शैक्षणिक योग्यता (Eligibility Criteria)

DSSSB PRT के पदों के लिए उम्मीदवार ने 12वीं पास के साथ डिप्लोमा/बी.एड./B.El.Ed जैसी प्राथमिक शिक्षा से संबंधित डिग्री प्राप्त की होनी चाहिए. साथ ही CTET पास होना भी जरूरी है. वहीं, हिंदी, उर्दू, पंजाबी या इंग्लिश में से किसी एक भाषा को सेकेंडरी लेवल पर पढ़ा होना आवश्यक है. इन पदों के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र (dsssb prt vacancy 2025 age limit) 30 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए. हालांकि, आरक्षित वर्ग के लिए आयु सीमा में छूट दी गई है.

 

पद का नामआवश्यक शैक्षणिक योग्यता
सहायक शिक्षक (प्राथमिक) - शिक्षा निदेशालय (Directorate of Education)1. वरिष्ठ माध्यमिक (Senior Secondary) या समकक्ष परीक्षा में न्यूनतम 50% अंक तथा 2 वर्षीय डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (D.El.Ed.)
या वरिष्ठ माध्यमिक (Senior Secondary) या समकक्ष परीक्षा में न्यूनतम 45% अंक तथा 2 वर्षीय डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (NCTE 2002 मानदंड अनुसार)
या वरिष्ठ माध्यमिक (Senior Secondary) में न्यूनतम 50% अंक तथा 4 वर्षीय बैचलर ऑफ एलीमेंट्री एजुकेशन (B.El.Ed.)
या वरिष्ठ माध्यमिक (Senior Secondary) में न्यूनतम 50% अंक तथा 2 वर्षीय डिप्लोमा इन स्पेशल एजुकेशन
या स्नातक (Graduation) तथा 2 वर्षीय डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन

2. सीटीईटी (CTET) उत्तीर्ण होना अनिवार्य
3. हिंदी/उर्दू/पंजाबी/अंग्रेज़ी में से किसी एक भाषा को सेकेंडरी स्तर पर उत्तीर्ण होना चाहिए
सहायक शिक्षक (प्राथमिक) - नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (NDMC)1. मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा में न्यूनतम 50% अंक (SC/ST उम्मीदवारों के लिए 5% की छूट)
2. मान्यता प्राप्त संस्थान से 2 वर्षीय डिप्लोमा इन प्राइमरी एजुकेशन / ETE / JBT / DIET / B.El.Ed.
3. 10वीं कक्षा में हिंदी विषय उत्तीर्ण होना आवश्यक
4. एनसीटीई द्वारा निर्धारित मानदंड अनुसार उपयुक्त सरकार द्वारा आयोजित केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) उत्तीर्ण होना अनिवार्य
वांछनीय (Desirable): कंप्यूटर का ज्ञान


DSSSB PRT Teacher 2025 पदों का विवरण

DSSSB के द्वारा शिक्षा निदेशालय (Directorate of Education) और नई दिल्ली नगर परिषद (NDMC) में प्राइमरी टीचर (PRT Teacher Vacancy Delhi) के लिए कुल 1180 पद निकाले गए हैं.

विभाग का नामपद का नामअनारक्षित (UR)ओबीसी (OBC)एससी (SC)एसटी (ST)ईडब्ल्यूएस (EWS)कुल पदPwBD (incl.)
शिक्षा निदेशालय (Directorate of Education)असिस्टेंट टीचर (प्राइमरी)43427815362128105555
नई दिल्ली नगर परिषद (NDMC)असिस्टेंट टीचर (प्राइमरी)682813070912506
कुल योग (Grand Total)-50230616669137118061

महत्वपूर्ण तारीखें (Important Dates)

इन पदों (PRT Teacher Vacancy 2025) पर अप्लाई करने के लिए रजिस्ट्रेशन का प्रोसेस 17 सितंबर 2025 से शुरू होगा और इसकी अंतिम तारीख 16 अक्टूबर 2025 तय की गई है. वहीं परीक्षा की तारीख का अभी कोई ऐलान नहीं किया गया है.

इवेंटजरूरी तारीख 
आवेदन शुरू होने की तिथि17 सितंबर 2025
आवेदन की अंतिम तिथि16 अक्टूबर 2025 (रात 11:59 बजे तक)
परीक्षा तिथिजल्द घोषित होगी


कितनी मिलेगी सैलरी? (DSSSB PRT Salary) 

इस भर्ती के तहत सिलेक्टेड उम्मीदवारों को लेवल-6 पे मैट्रिक्स (Dsssb Prt Pay Level) के अनुसार ₹35,400 से ₹1,12,400 तक सैलरी मिलेगी. इसके साथ सभी सरकारी भत्ते भी दिए जाएंगे.

विभागपदों की संख्यासैलरीआयु सीमा
डायरेक्टरेट ऑफ एजुकेशन1055₹35,400 – ₹1,12,400 (लेवल-6)अधिकतम 30 वर्ष
नई दिल्ली नगर परिषद (NDMC)125₹35,400 – ₹1,12,400 (लेवल-6)अधिकतम 30 वर्ष
कुल पद1180-

कैसे करें अप्लाई (How to Apply for Dsssb Exam)

DSSSB PRT Teacher के इन पदों के लिए उम्मीदवार को ऑनलाइन माध्यम के जरिए अप्लाई करना होगा. इसके लिए उन्हें dsssbonline.nic.in वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा. इस भर्ती में सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को ₹100 आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं, महिलाएं, एससी/एसटी, PwBD और पूर्व सैनिकों को फीस से छूट दी गई है. 

क्या है एग्जाम का पैटर्न (DSSSB Exam Pattern 2025)

असिस्टेंट टीचर (प्राइमरी) के पदों के लिए होने वाली भर्ती के एग्जाम को दो सेक्शन में बांटा गया है. इन पदों पर 200 नंबर का एग्जाम होगा. इसमें नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान भी रखा गया है. यानी यदि कोई अभ्यर्थी किसी प्रश्न का गलत उत्तर देता है तो प्रत्येक गलत उत्तर पर 0.25 अंक काटे जाएंगे.

परीक्षा का प्रकारअवधि (Duration)कुल प्रश्नकुल अंकसेक्शनविषयप्रश्नों की संख्याअंक
वन-टियर (टेक्निकल/टीचिंग)2 घंटे200200सेक्शन Aजनरल इंटेलिजेंस एवं रीजनिंग2020
     जनरल अवेयरनेस2020
     अरिथमेटिकल एवं न्यूमेरिकल एबिलिटी2020
     अंग्रेज़ी भाषा एवं कॉम्प्रिहेंशन2020
     हिंदी भाषा एवं कॉम्प्रिहेंशन2020
    सेक्शन BNCTE पाठ्यक्रम आधारित (शिक्षण पद्धति सहित)100100
कुल2 घंटे200200----


No comments:

Post a Comment