प्रधानाचार्य सीधे भर्ती को निरस्त करने, प्रधानाध्यापक/ प्रधानाचार्य पदों को शत प्रतिशत प्रमोशन से भरने समेत विभिन्न मांगों को लेकर राजकीय शिक्षक संघ के आंदोलन का दूसरा चरण शुरू हो गया। इसके तहत ब्लॉक मुख्यालयों पर राजकीय शिक्षकों ने धरना दिया।
राजकीय शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष राम सिंह चौहान ने शिक्षकों से आंदोलन की एक-एक बात साझा की। बताया कि आज महानिदेशक विद्धालयी शिक्षा ने संगठन को आंदोलन के संदर्भ में वार्ता के लिए बुलाया और संगठन से आंदोलन को समाप्त कर कुछ समय मांगा गया।
इस पर संगठन ने दो टूक कहा कि जब तक पदोन्नति का आदेश एवं सीधी भर्ती आदेश निरस्त नहीं होता तथा संगठन के मांग पत्र पर समाधान नहीं होता संगठन आंदोलन जारी रखेगा तथा 28 अगस्त से विभिन्न राजनीतिक दलों से तथा सामाजिक संगठनों से आंदोलन हेतु समर्थन प्राप्त करेगा तथा उत्तराखंड के सभी संगठनों से भी समर्थन प्राप्त करेगा ।संगठन ने आज 99 प्रतिशत शिक्षकों की सहभागिता हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया।
No comments:
Post a Comment