Tuesday, 8 July 2025

SSC Recruitment 2025: 4400 से ज्यादा पदों पर निकली है भर्ती, 21 जुलाई से पहले करें आवेदन, जानें पात्रता डिटेल्स



अधिकारिक वेबसइट -https://ssc.gov.in/

SSC Recruitments 2025 : कर्मचारी चयन आयोग में सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका है। एसएससी ने जूनियर इंजीनियर भर्ती 2025 (JE) के तहत विभिन्न विभागों में जूनियर इंजीनियरों (सिविल, मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल) के 1300 से ज्यादा पदों पर भर्ती निकाली है।आवेदन की प्रक्रिया जारी है। आवेदन की आखिरी तिथि 21 जुलाई है।

इसके अलावा एसएससी ने संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तरीय परीक्षा (CHSL) 2025 के तहत भी 3100 से ज्यादा पदों पर भर्तियां निकाली गई है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार अधिकारिक वेबसइट ssc.gov.in पर जाकर 18 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं।

SSC CHSL Recruitment 2025

कुल पद: 3131

आयु सीमा: उम्मीदवार की आयु 1 जनवरी 2026 को 18 से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए। यानी केवल वही अभ्यर्थी पात्र हैं जिनका जन्म 2 जनवरी 1999 से पहले और 1 जनवरी 2008 के बाद न हुआ हो। आरक्षित वर्गों को सरकारी नियमों के अनुसार उम्र में छूट दी जाएगी।

शैक्षणिक योग्यता : एलडीसी, जेएसए और सामान्य डीईओ पद के लिए 12वीं पास होना जरूरी है। वहीं उपभोक्ता मामलों, संस्कृति मंत्रालय और SSC में डीईओ ग्रेड ‘A’ पद के लिए उम्मीदवार को 12वीं में विज्ञान और गणित विषय के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए। वे छात्र जो 12वीं की परीक्षा दे चुके हैं लेकिन अभी परिणाम नहीं आया है, वे भी आवेदन कर सकते हैं, बशर्ते 1 जनवरी 2026 तक वे पास हो जाएं।

चयन प्रक्रिया: पहला चरण यानी Tier-I परीक्षा 8 से 18 सितंबर 2025 तक आयोजित की जाएगी। यह कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) होगा। दूसरा चरण यानी Tier-II परीक्षा फरवरी या मार्च 2026 में आयोजित की जाएगी।

वेतन: लोअर डिविजन क्लर्क (एलडीसी)/जूनियर सेक्रेटेरियट असिस्टेंट (जेएसए): वेतन लेवल-2 (रु. 19,900-63,200)।डाटा एंट्री ऑपरेटर (डीईओ): वेतन लेवल-4 (रु. 25,500-81,100) और लेवल-5 (रु. 29,200-92,300)। डाटा एंट्री ऑपरेटर, ग्रेड ‘ए’: वेतन लेवल-4 (रु. 25,500-81,100)।

महत्वपूर्ण तिथियां

  • आवेदन करने की आखिरी तारीख- 18 जुलाई
  • ऑनलाइन शुल्क भुगतान तिथि 19 जुलाई
  • आवेदन पत्र में सुधार डेट : 23 से 24 जुलाई तक
  • परीक्षा : 8 से 18 सितंबर तक

SSC JE Recruitment 2025

कुल पद : 1340

आयु सीमा : उम्र 18 वर्ष से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए।ओबीसी, एससी और एसटी कैटेगरी के आवेदकों को अधिकतम उम्र सीमा में सरकार के नियमानुसार छूट भी दी गई है। 1 जुलाई 2025 से आयु की गणना।

योग्यता : अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त या विश्वविद्यालय से सिविल, मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल में डिप्लोमा या डिग्री होनी चाहिए।

आवेदन शुल्क : जनरल और ओबीसी श्रेणी के लिए 100 रुपए एप्लीकेशन फीस । एससी, एसटी और दिव्यांग अभ्यर्थी को आवेदन शुल्क जमा करने से छूट दी गई है। अभ्यर्थी फीस का भुगतान ऑनलाइन मोड में कर सकते हैं।

चयन प्रक्रिया: लिखित परीक्षा और डाॅक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के जरिए। पेपर-1 (CBT – कंप्यूटर आधारित परीक्षा), पेपर-2 (CBT) और डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन (DV)।

महत्वपूर्ण तिथि:

  • एप्लीकेशन की लास्ट डेट: 21 जुलाई
  • एप्लीकेशन फीस जमा करने की लास्ट डेट 22 जुलाई
  • आवेदन पत्र में करेक्शन करने तारीख 1 से 2 अगस्त
  • कंप्यूटर बेस्ड एग्जामिनेशन पेपर एक 27 से 31 अक्टूबर 2025
  • कंप्यूटर बेस्ड एग्जामिनेशन पेपर दो जनवरी/ फरवरी 2026

No comments:

Post a Comment