👉LINK - https://ssc.gov.in/
SSC Junior Engineer Notification 2025: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने जूनियर इंजीनियर (JE) भर्ती 2025 का बहुप्रतीक्षित नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस बार कुल 1340 पदों पर भर्ती की जाएगी। यह जून महीने की सातवीं बड़ी भर्ती मानी जा रही है। आयोग ने 30 जून की देर रात इसकी सूचना आधिकारिक वेबसाइट पर साझा की। इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और आवेदन की अंतिम तिथि 21 जुलाई 2025 रात 11 बजे तक है
महत्वपूर्ण तिथियां
- ऑनलाइन आवेदन शुरू: 30 जून 2025
- आवेदन की अंतिम तिथि: 21 जुलाई 2025 (रात 11 बजे)
- फीस भुगतान की अंतिम तिथि: 22 जुलाई 2025
- करेक्शन विंडो: 1-2 अगस्त 2025
- पेपर-1 परीक्षा तिथि: 27 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2025
- पेपर-2 परीक्षा तिथि: जनवरी-फरवरी, 2026
SSC JE 2025 Exam Date: एसएससी जेई 2025 परीक्षा की तिथि
शेड्यूल के अनुसार, एसएससी जेई पेपर 1 का आयोजन 27 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2025 तक किया जाएगा। ये पद ग्रुप बी गैर-राजपत्रित, गैर-मंत्रिस्तरीय हैं। वेतन पैकेज 7वें केंद्रीय वेतन आयोग के वेतन मैट्रिक्स का होगा। चयनित होने पर उम्मीदवार को 35,400 रुपये से 1,12,400 रुपये तक वेतन मिलेगा।
No comments:
Post a Comment