Thursday, 17 April 2025

उत्तराखंड संस्कृत शिक्षा के बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम जारी, अभिषेक ममगाईं ने किया 12वीं टॉप

श्रीनगर गढ़वाल: उत्तराखंड संस्कृत शिक्षा परिषद (USVV) द्वारा आयोजित वर्ष 2024-25 की बोर्ड परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है। श्री जयदयाल अग्रवाल संस्कृत उत्तर मध्यमा विद्यालय के 12वीं कक्षा के छात्र अभिषेक ममगाई ने प्रदेश स्तर पर टॉप किया है।



श्री जयदयाल अग्रवाल संस्कृत उत्तर मध्यमा विद्यालय श्रीनगर गढ़वाल के तीन छात्रों ने प्रदेश स्तर पर टॉप 10 में जगह बनाई है। जिनमें से उत्तर मध्यमा द्वितीय वर्ष (कक्षा 12) के छात्र अभिषेक ममगाईं, पुत्र अरविन्द ममगाईं ने 94% अंक प्राप्त कर पूरे प्रदेश में टॉप किया है। पूर्व मध्यमा द्वितीय वर्ष (कक्षा 10) के छात्र अनुराग डिमरी पुत्र संजीव डिमरी ने 85.6% अंक अर्जित कर प्रदेश स्तर पर पंचम (5वां) स्थान प्राप्त किया। वहीं, अनुराग डिमरी पुत्र प्रकाश चन्द्र डिमरी ने 85.2% अंक प्राप्त कर षष्ठ (6वां) स्थान हासिल किया।

संस्कृत विषय में बचपन से थी रूचि

उत्तराखंड संस्कृत शिक्षा के बोर्ड के कक्षा 12वीं के टॉपर अभिषेक ममगाईं टिहरी गढ़वाल जिले के कीर्तिनगर क्षेत्र में स्थित मूसाणगांव के मूल निवासी हैं। अभिषेक ममगाईं कहते हैं उनके परदादा और दादा ने भी संस्कृत में ही शिक्षा प्राप्त की थी। हालांकि उनके पिता ने संस्कृत से शिक्षा प्राप्त नहीं की लेकिन वो अपने अन्य कार्यों के साथ पंडिताई का कार्य भी करते हैं। अभिषेक ममगाईं बताते हैं कि उनको भी शुरू से ही संस्कृत विषय में बचपन से ही रूचि थी इसीलिए उन्होंने श्री जयदयाल अग्रवाल संस्कृत उत्तर मध्यमा विद्यालय, श्रीनगर गढ़वाल से अपनी विद्यालयी शिक्षा प्राप्त की।

लविश वशिष्ठ ने प्राप्त किया राज्य में तीसरा स्थान

श्री जयदयाल अग्रवाल संस्कृत उत्तर मध्यमा विद्यालय के प्रधानाचार्य, सभी शिक्षक, अभिभावक और सहपाठियों ने इन छात्रों को बधाई दी है। उन्होंने बताया कि यह सफलता विद्यार्थियों की मेहनत, अनुशासन, शिक्षकों के मार्गदर्शन और माता-पिता के सहयोग का फल है। इन छात्रों को सम्मानित करने के लिए विद्यालय में जल्द ही एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। हरिद्वार के गुरुकुल संस्कृत उत्तरमध्यमा विद्यालय ज्वालापुर के उत्तरमध्यमा द्वितीय वर्ष (इंटरमीडिएट) लविश वशिष्ठ ने 91.3 प्रतिशत अंक के साथ राज्य में तीसरा स्थान प्राप्त किया है।


श्री ज्वाला धाम संस्कृत विद्यालय के छात्र अनुज पोखरियाल ने प्रदेश मेरिट लिस्ट में पांचवां स्थान हासिल कर पूरे क्ष्रेत्र का बढ़ाया मान

पौड़ी: उत्तराखंड संस्कृत शिक्षा परिषद् देहरादून द्वारा आयोजित वर्ष 2024-25 की बोर्ड परीक्षा का परिणाम आज यानी 17अप्रैल, 2025 को शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने जारी किए। विद्यालय के प्रधानाचार्य दिनेशलाल ने बताया कि श्री ज्वालपा धाम संस्कृत विद्यालय के छात्र अनुज पोखरियाल ने पूर्व मध्यमा द्वितीय वर्ष (हाई स्कूल) की परीक्षा में प्रदेश स्तर पर पांचवां स्थान प्राप्त किया। यह पहला अवसर है जब इस विद्यालय का कोई छात्र मेरिट में आया।

अनुज पोखरयाल ने मेरिट में आने पर अपने माता पिता, गुरुजनों, अपने विद्यालय और ज्वालपा देवी मंदिर समिति का नाम भी रोशन किया है। पूर्व मध्यमा द्वितीय वर्ष (हाई स्कूल) में सभी 07 छात्र प्रथम श्रेणी में पास हुए हैं। इस विद्यालय के उत्तर मध्यमा द्वितीय वर्ष (इंटरमीडिएट) की परीक्षा में में कुल 04 छात्रों में से दो छात्र प्रथम श्रेणी व दो छात्र द्वितीय श्रेणी प्राप्त किये। इस सफलता के लिए सभी अध्यापक एवं अध्यापिकाएं बधाई के पात्र हैं।

विद्यालय प्रबंधक राजेश थपलियाल ने सभी विद्यार्थियों और अध्यापकों को उनकी गरिमामय उपलब्धि पर बधाई दी और आशा व्यक्त की कि भविष्य में भी सभी अध्यापक एवं अध्यापिकाएं विद्यालय के परीक्षाफल को और अधिक गौरवमय बनाने में अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करेंगे। विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष  शिवदयाल बौंठियाल, श्री ज्वालपा देवी मंदिर समिति के अध्यक्ष कर्नल शांति प्रसाद थपलियाल (से नि), वरिष्ठ उपाध्यक्ष ग्रुप कैप्टन कमल रूप चंद्रा (से नि), मुख्य सचिव उमेश नौडियाल और समिति की कार्यकारिणी के अन्य सदस्यों ने  भी अपनी-अपनी बधाइयां और शुभकामनाएं  दी।

No comments:

Post a Comment