Monday, 31 March 2025

Tehri Accident: चंबा-कोटीकालोनी मार्ग पर हादसा, खाई में गिरी कार, तीन शिक्षकों समेत तीन लोगों की मौत


 उत्तराखंड के टिहरी में देर शाम दर्दनाक हादसा हो गया। चंबा-कोटीकालोनी सड़क मार्ग पर एक कार गहरी खाई में गिर गई। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। 

प्राथमिक सूचना के अनुसार, हादसा चंबा से कोटीकालोनी मार्ग पर बागबाटा के समीप हुआ। कार देहरादून से घनसाली की तरफ जा रही थी।

खाई में गिरते ही कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे में कार में सवार तीनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जिसमें दो पुरुष और एक महिला बताई जा रही है। तीन  लोग शिक्षक थे। पुलिस और एसडीआरएफ मौके पर रेस्क्यू करने में जुटी है। दो शवों को निकाल लिया गया है। तीसरे को निकाला जा रहा है।




कार खाई में गिरी 3 शिक्षकों की मृत्यु।
टिहरी के कोटी कॉलोनी मोटर मार्ग पर सोमवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, ऋषिकेश-हरिद्वार से लौट रहे शिक्षकों की एक आल्टो कार (संख्या यूके 07-एफजी-2356) अनियंत्रित होकर जाख चौरा टिहरी के पास 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में दो शिक्षक और एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई।

सोमवार शाम करीब 4:30 बजे यह दुर्घटना हुई, जब वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना तुरंत पुलिस व प्रशासन को दी, जिसके बाद पुलिस, एसडीआरएफ कोटी और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। बचाव कार्य के लिए 108 एम्बुलेंस सेवा भी बुलाई गई, लेकिन जब तक राहत दल पहुंचा, तब तक तीनों की मौत हो चुकी थी।

मृतकों की पहचान
1. विजय प्रकाश जगूड़ी (37 वर्ष) पुत्र सुरेंद्र दत्त जगूड़ी, निवासी गुमानीवाला, सहायक अध्यापक, राजकीय इंटर कॉलेज सेमण्डीधार, तहसील घनसाली।
2. सोनू कर्णवाल (37 वर्ष) पुत्र हरीराम, निवासी मदनपुर, हसनपुर, हरिद्वार, सहायक अध्यापक, राजकीय इंटर कॉलेज सेमण्डीधार और वाहन चालक।
3. मोनीता कर्णवाल, पत्नी सोनू, निवासी मदनपुर, हरिद्वार।

No comments:

Post a Comment