हरिद्वार: यहां एक इंटर कॉलेज में परीक्षा के दौरान कक्षा 11वीं का छात्र अपने साथ तमंचा लेकर आया। नाबालिग के पास तमंचा देख कर परीक्षा कक्ष सहित पूरे विद्यालय में हडकंप मच गया।
जानकारी के अनुसार हरिद्वार जिले के लक्सर थाना क्षेत्र में स्थित एक इंटर कॉलेज में समाजशास्त्र के पेपर के दौरान छात्रों की तलाश की जा रही थी। उसी दौरान कक्षा 11 के एक नाबालिग छात्र के पास से तम्चा बरामद हुआ। छात्र के पास से तमंचा देखकर पूरे परीक्षा कक्ष में हडकंप मच गया। उक्त इंटर कॉलेज के सभी शिक्षकों और परीक्षा में तैनात नकल विरोधी उड़न दस्ते के सदस्यों के भी होश उड़ गए। शिक्षकों ने तुरंत इस मामले की सूचना पुलिस को दी, सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस टीम ने छात्र को हिरासत में लिया और उसके पास मिले तमंचे को भी कब्जे में लिया।
पुलिस ने छात्र के परिजनों को भी मौके पर बुलाया और उन्हें कड़ी चेतावनी दी। पुलिस टीम द्वारा की गई पूछताछ में छात्र के नाबालिग होने की पुष्टि हुई। पुलिस ने कानूनी प्रक्रिया पूरी कर छात्र को सख्त हिदायत देकर परिजनों के हवाले कर दिया। छात्र के पास से बरामद तमंचा पुलिस के कब्जे में है, पुलिस टीम इस बात की जांच कर रही है कि छात्र के पास यह तमंचा कैसे आया और वो इसे परीक्षा केंद्र में क्यों लाया।
No comments:
Post a Comment