Monday, 2 December 2024

बोर्ड परीक्षा 2025 में मेजर बदलाव, कक्षा 10वीं में ग्रेडिंग सिस्टम खत्म, अब ग्रेड के बजाए मिलेंगे अंक



सीबीएसई बोर्ड, सीआईएससीई बोर्ड समेत कई स्टेट बोर्ड की परीक्षाएं फरवरी 2025 में शुरू होने जा रही हैं. इसी बीच तेलंगाना सरकार ने एक बड़े फैसले में एसएससी सार्वजनिक परीक्षाओं के लिए ग्रेडिंग प्रणाली को खत्म कर दिया है. अब तेलंगाना बोर्ड कक्षा 10वीं के छात्रों को ग्रेड की बजाए अंक दिए जाएंगे. तेलंगाना शिक्षा बोर्ड के प्रमुख सचिव (शिक्षा विभाग) बुर्रा वेंकटेशम ने पिछले दिनों को एसएससी सार्वजनिक परीक्षाओं के लिए नए पैटर्न की अनुमति देने का एक ज्ञापन जारी किया है.

वर्तमान में तेलंगाना बोर्ड में फाइनल वार्षिक परीक्षाएं 80 अंकों के लिए आयोजित की जाती हैं और इंटर्नल असिस्मेंट परीक्षाएं 20 अंकों के लिए आयोजित की जाती हैं. लेकिन इस फैसले के बाद अब छात्रों को उनके इंटर्नल असिस्मेंट को ध्यान में रखे बिना उनके फाइनल वार्षिक परीक्षा में 100 प्रतिशत अंक दिए जाएंगे. तेलंगाना शिक्षा बोर्ड के कक्षा 10वीं पब्लिक एग्जाम के न्यू इवैल्यूएशन का यह मैथेड शैक्षणिक वर्ष 2025-26 से लागू होगा.

अब तक, प्राप्त अंकों के आधार पर छात्रों को A1, A2, B1, B2, C1, C2, D1, D2 और E ग्रेड आवंटित किए जाते हैं, जिनमें A1 और E उच्चतम और निम्नतम ग्रेड होते हैं.खबरों की मानें तो अंक प्रणाली में इस बदलाव का उद्देश्य राज्य के जूनियर कॉलेजों में ऑनलाइन प्रवेश शुरू करना है.

No comments:

Post a Comment