देवघर (झारखंड). झारखंड के देवघर जिले में बृहस्पतिवार को एक सरकारी स्कूल की प्रिंसिपल को एक शिक्षक ने कक्षा के अंदर छात्रों के सामने गोली मार दी. घायल प्रिंसिपल चांदनी कुमारी ने बताया है कि आरोपी हमलावर टीचर शैलेश यादव है जो उनसे गलत डिमांड कर रहा था, जिसे उन्होंने नहीं माना था, इससे नाराज होकर उसने हत्या करने की कोशिश की है. पुलिस ने बताया कि यह घटना मोहनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक उन्नत माध्यमिक विद्यालय में हुई. देवघर के पुलिस अधीक्षक अंबर लाकड़ा ने बताया कि चांदनी कुमारी के हाथ में गोली लगी है. स्कूल के अंदर गोली चलने के बाद से दहशत का माहौल है. बच्चों के परिजनों ने कहा कि अब हमें हमारे बच्चों की सुरक्षा की चिंता है.
वहीं सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने बताया कि देवघर सदर अस्पताल में पीड़िता का इलाज चल रहा है और उनकी हालत स्थिर है. एसपी ने बताया कि आरोपी सहायक शिक्षक शैलेश यादव घटना के बाद फरार हो गया था, जिसे पास के जंगल से गिरफ्तार कर लिया गया है. पीड़िता के अनुसार, यह घटना उस समय घटी जब वह कक्षा में पढ़ा रही थीं. उन्होंने कहा, ‘‘यादव बंदूक लेकर कक्षा में घुसा और उन पर गोली चला दी.’’ पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि उनके बीच कुछ विवाद था. इस गोली कांड में एक बच्चा घायल होते होते बच गया.
पहली गोली मिसफायर हो गई तो फिर दूसरी लोड की और…
घायल प्रिंसिपल चांदनी कुमारी ने कहा है कि उस समय मैं बच्चों को पढ़ा रही थी और तभी टीचर शैलेश यादव क्लास में घुस आया और उसने बंदूक तान दी. उसने पहली गोली चलाई तो वह मिस फायर हो गया और इससे एक बच्चे को गोली लगते-लगते बची. इसके बाद उसने दूसरी गोली लोड की और फिर चलाई. उनका निशाना चूका और गोली मेरे हाथ में लगी. वे हत्या के इरादे से आए थे. चांदनी कुमारी ने कहा कि शैलेश यादव मध्यान भोजन योजना की राशि में से कुछ रकम गलत तरीके से मांग रहे थे. इसी धन को देने से इनकार करने से नाराज शैलेश ने उन पर गोली चला दी.

No comments:
Post a Comment