राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं साइंस परीक्षा में छात्रों की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन में भारी लापरवाही सामने आई है. बारां जिले के तीन छात्रों ने शिकायत की कि उन्हें साइंस में बेहद कम अंक मिले, जिसके बाद पुनर्गणना की गई. जांच में खुलासा हुआ कि उनकी उत्तर पुस्तिकाएं बिना जांचे ही जमा कर दी गई थीं, और मनमाने अंक दे दिए गए थे.
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं साइंस परीक्षा में छात्रों की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन में भारी लापरवाही सामने आई है. बारां जिले के तीन छात्रों ने शिकायत की कि उन्हें साइंस में बेहद कम अंक मिले, जिसके बाद पुनर्गणना की गई. जांच में खुलासा हुआ कि उनकी उत्तर पुस्तिकाएं बिना जांचे ही जमा कर दी गई थीं, और मनमाने अंक दे दिए गए थे.
यह मामला तब उजागर हुआ जब कुछ मेधावी छात्रों को साइंस में अप्रत्याशित रूप से बेहद कम अंक प्राप्त हुए. इसके बाद इन छात्रों ने अपनी मेहनत पर संदेह जताते हुए पुनर्गणना का आवेदन किया. जांच के बाद जो तथ्य सामने आए, उन्होंने न केवल छात्रों को, बल्कि पूरे शिक्षा जगत को हिलाकर रख दिया है.
दरअसल, राजस्थान के बारां जिले के तीन छात्रों ने बोर्ड में अपनी उत्तर पुस्तिकाओं को लेकर शिकायत दर्ज करवाई थी. जब बोर्ड ने उनकी उत्तर पुस्तिकाएं डाउनलोड की तो पाया कि उनकी कॉपियां जांची ही नहीं गई थीं. बोर्ड ने इस गड़बड़ी को गंभीरता से लेते हुए तुरंत तीनों कॉपियां पुनः जांचने के आदेश दिए. नतीजों में खुलासा हुआ कि उन छात्रों की एक भी उत्तर पुस्तिका में किसी भी प्रश्न का मूल्यांकन नहीं किया गया था. इस गलती का खामियाजा छात्र मयंक नागर जैसे होनहार बच्चों को भुगतना पड़ा, जिनके सही उत्तरों पर भी शून्य अंक दिए गए थे और उन्हें केवल 58 अंक मिले.
इसी परीक्षक ने चेक की थीं 840 कॉपियां
परीक्षक निमिषा, जो कि इन कॉपियों की जांच के लिए जिम्मेदार थीं उन्होंने बोर्ड को लिखित रूप में सूचित किया था कि उन्होंने बिना जांचे ही उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन पूरा कर लिया था. यह चौंकाने वाला खुलासा तब और गंभीर हो गया जब पता चला कि निमिषा को साइंस के दो बंडल्स, अर्थात् 840 कॉपियों की जांच का काम सौंपा गया था. ऐसे में संदेह की सूई अब इन 840 उत्तर पुस्तिकाओं पर भी उठ खड़ी हुई है.
No comments:
Post a Comment