नई दिल्ली. NEET में घालमेल का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि एक और बड़ा मामला सामने आ गया. UGC-NET की परीक्षा में गड़बड़ी की शिकायत के बाद केंद्र सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है. 18 जून 2024 को संपन्न हुई UGC-NET की लिखित परीक्षा को रद्द कर दिया गया है. साथ ही मामले की जांच CBI को सौंप दी गई है. बता दें कि NEET की तरह ही UGC-NET की परीक्षा भी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ही आयोजित करवाती है. NTA ने 18 जून 2024 को देश के विभिन्न शहरों में UGC-NET की परीक्षा आयोजित की थी. यह परीक्षा दो पालियों में करवाई गई थी. हालांकि, परीक्षा संपन्न होने के साथ ही इसमें गड़बड़ी और धांधली के आरोप लगने लगे थे. NEET को लेकर हुए विवाद से सीख लेते हुए सरकार ने तत्काल इसे रद्द करने का फैसला ले लिया. साथ ही मामले की जांच CBI को सौंप दी गई.
No comments:
Post a Comment