देहरादून: आयोग द्वारा जारी विज्ञापनों में पदों की लिखित परीक्षा आयोजित किए जाने हेतु परीक्षा कार्यक्रम निम्नानुसार प्रस्तावित किया गया है।
UKSSSC Exam Calendar 2024
प्रदेश के सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं का इंतज़ार अब खत्म हो चुका है यदि आप उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए यह बड़ी खुशखबरी है। आयोग ने सभी 9 भर्ती परीक्षाओं का एग्जाम कैलेंडर जारी कर दिया है। अब आप अपनी तैयारी को और अधिक गति देने में लग जाईए ताकि आप सफल होकर प्रदेश में सरकारी नौकरी ले सकें।
UKSSSC Exam 2024 Dates:
स्केलर - पद कोड (548 /623 /57/2024) - 15 मई, 2024 (शारीरिक माप - जोख परीक्षा)
होमगार्ड्स, हवलदार भर्ती परीक्षा - 1 जून, 2024, (शारीरिक माप - जोख परीक्षा)आबकारी सिपाही, परिवहन आरक्षी, उप आबकारी निरीक्षक, हॉस्टल मैनेजर, गृहमाता, हाऊस कीपर (महिला) - 9 जून 2024
अनुदेशक (विद्युतकार, फिटर व अन्य ) - 26- 29 जून 2024
सहायक अध्यापक (एलटी) - 30 जून 2024
वाहन चालक - 7 जुलाई 2024 सहायक भंडारी - 14 जुलाई 2024
स्केलर - 4 अगस्त 2024
होमगार्ड्स, एवं नागरिक सुरक्षा मुख्यालय के तहत हवलदार प्रशिक्षक - 11 अगस्त 2024
No comments:
Post a Comment