Monday, 29 April 2024

गर्मियों की छुट्टियों में भी होगी पढ़ाई, माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने जारी किया आदेश

 सरकारी और प्राइवेट स्कूलों की गर्मियों की छुट्टियों का सदुपयोग करने के लिए इस बार गर्मियों की छुट्टियों में भी पढ़ाई करवाई जाएगी।



सरकार समय-समय पर शिक्षा के स्तर को बढ़ाने के लिए अपने कदम उठाती है सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में गर्मियों की छुट्टियां 20 दिन में शुरू हो जाएगी और कई राज्यों में यह छुट्टियां शुरू हो चुकी है किसी के मध्य नजर केंद्र सरकार ने प्रदेश के कई हिस्सों में गर्मियों की छुट्टियों में भी पढ़ाई शुरू करने के लिए नए आदेश जारी किए हैं इसके तहत एनसीईआरटी की ओर से कोर्स तैयार किया गया है।

सबसे पहले तो हम आपको बता दें कि 11वीं और 12वीं के कक्षा के 11 सब्जेक्ट के 28 कोर्सेज की इसके अंदर तैयारी करवाई जाएगी इसमें वे सभी स्टूडेंट इनरोल हो सकते हैं जो एनसीईआरटी की ओर से तैयार किए गए बुक्स में पढ़ाई करते हैं।

इस संबंध में सेकेंडरी एजुकेशन डायरेक्टेड ने आदेश जारी कर दिए हैं इसमें 11वीं और 12वीं के स्टूडेंट के लिए 11 विषयों के 48 मासी ओपन ऑनलाइन कोर्स की स्टडी की जानकारी दी गई है जिसमें रजिस्ट्रेशन 22 अप्रैल से शुरू हो चुका है इसके अंदर 3 सितंबर तक कोर्स चलाया जाएगा।

पोर्टल पर शुरू की किए गए इन 28 कोर्सेज में से 16 कोर्स 11वीं कक्षा के लिए जबकि 12 कोर्स 12वीं कक्षा के लिए निर्धारित हैं। इनमें एकाउंटेंसी, बिजनेस स्टडीज, इकॉनोमिक्स, बॉयोलोजी, कैमिस्ट्री, हिस्ट्री, ज्योग्राफी, मैथ्स, साइकॉलोजी, फिजिक्स और सोशियोलॉजी सहित कई विषय शामिल किए गए हैं।

स्टूडेंट्स काउंसलिंग सेंटर के डिस्ट्रिक्ट कॉर्डिनेटर भूपेश शर्मा बताते हैं कि इसमें आरबीएसई, सीबीएसई या किसी भी बोर्ड के स्टूडेंट्स ऑनलाइन शामिल हो सकते हैं। ये कोर्सेज पूरी तरह फ्री हैं। इनमें ई-सामग्री, ई-शिक्षण व चर्चा के साथ-साथ स्टूडेंट्स अपना मूल्यांकन भी कर सकेंगे।

No comments:

Post a Comment