Tuesday, 1 August 2023

पौड़ी शिक्षा विभाग में नौकरी घोटाले के विरोध में राजेश सिंह राजा कोली का धरना



पौड़ी। जिले के अशासकीय स्कूल में नौकरी घोटोले के विरोध राजेश सिंह राजा कोली ने मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर सांकेतिक धरना दिया। उन्होंने सीएम, शिक्षा मंत्री और शिक्षा विभाग के आलाधिकारियों को ज्ञापन प्रेशित किया। उल्लेखनीय है कि पिछले एक दशक से पौड़ी जिले के अशासकीय स्कूलों में शिक्षक/शिक्षणेत्तर कर्मियों की नियुक्तियां चर्चा में रही हैं। बात शासन तक भी पहुंची। मगर, एक्शन के नाम पर कुछ होता हुआ नहीं दिखा। इसको लेकर तमाम सवाल उठते रहे हैं।

अब ग्राम पयासू पोस्ट-तोली निवासी राजेश सिंह राजा कोली ने शिक्षा माफिया एवं फर्जी पत्रकार के खिलाफ एक्शन की मांग को लेकर मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर सांकेतिक धरना दिया। इस मौके पर मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री, डीजी, कमिश्नर, डीएम, मंडलीय अपर निदेशक, सीईओ, को भेजे ज्ञापन में उन्होंने कहा कि उनके द्वारा की गई शिकायत पर की गई जांच में शिकायत सही पाई गई। मगर, आज दिन तक शिक्षा विभाग ने कोई एक्शन नहीं लिया।

उन्होंने इंटर कालेज डांगीधार में गबन, लिपिक की नियुक्ति हाई स्कूल कोटागढ़ में सहायक अध्यापक की नियुक्ति, इंटर कॉलेज जखेटी में लिपिक की नियुक्ति, इंटर कॉलेज गढ़कोट में सहायक अध्यापक हिंदी के पद पर नियुक्ति के मामले का जिक्र किया है। ज्ञापन में उन्होंने उक्त प्रकरणों पर कार्यवाही की मांग की है।

No comments:

Post a Comment