Wednesday, 2 August 2023

वर्ष 2022-23 में वार्षिक गोपनीय आख्या (ACR) कैसे भरे।

जिन शिक्षक साथियों ने अभी तक ऑनलाइन वार्षिक गोपनीय आख्या ACR नहीं भरी है या ACR  भरते समय किसी प्रकार की परेशानी आ रही है तो यह वीडियो उन शिक्षक साथियों के लिए है की कैसे आप STEP BY STEP आसनी से ACR भर सकते है।


वीडियो देखें। 👆

🔰वीडियो में निम्न जानकारी दी गई है।

1. एजुकेशन पोर्टल में न्यू अपडेट के बारे में जानकारी 2. UNIT आईडी से क्या भरना चाहिए? 3. इस वीडियो के माध्यम से आप सीखेंगे की प्रतिवेदक समीक्षक और स्वीकर्ता अधिकारी की डिटेल कैसे भरें। 4. प्रतिवेदक, समीक्षक, स्वीकृर्ता अधिकारी कौन होंगे ? 5. ट्रांसफर या पदोन्नत हुए शिक्षक ए प्रिंसिपल या अधिकारी की डिटेल कैसे फीड करें । 6. EMPLOYEE आईडी से ACR कब भरना चाहिए? 7. शिक्षकों द्वारा किए गए कार्यों का विवरण तथा बोर्ड तथा गृह परीक्षा के परीक्षा फल को कैसे भरें। 8. प्रतिवेदक अपने अधीनस्थ शिक्षक कर्मचारियों की एसीआर कैसे देखें आदि। 9. ACR भरने के बाद कब तक आपकी ACR, PENDING रहेगी?

👉NOTE - अगर आप मौबाईल के माध्यम से गोपनीय आख्या भरते है तो मौबाईल में गूगल या CROME BROWSER को DESKTOP SITE में खोले।

No comments:

Post a Comment