बाढ़ और बारिश से अभी जनपदवासियों को अभी पूरी तरह से राहत भी नहीं मिली है। तब तक आई फ्लू ने बड़ी तेजी से अपने पांव पसारने शुरू कर दिए हैं। रोजाना नागरिक अस्पताल की ओपीडी में आने वाले मरीजों की संख्या में लगातार हो रही बढोत्तरी इसकी गवाह है। अस्पताल की ओपीडी में 200 से 250 मरीज प्रतिदिन पहुंच रहे हैं। इनमें से 70 फीसदी मरीज आई फ्लू की चपेट में आकर परामर्श लेने के लिए पहुंच रहे हैं। आई फ्लू के इन मरीजों की संख्या में भी 40 से 50 फीसदी बच्चों की संख्या है। विद्यालयों में भी 20 प्रतिशत छात्र इस बीमारी से प्रभावित हो रहे है। उत्तराखण्ड में भी यह बीमारी बडे तेजी से फैल रही है।
यह कॉमन इन्फेक्शन है, जिसकी चपेट में कभी न कभी हर इंसान आता है। इस मौसम में कंजक्टिवाइटिस से ग्रसित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। परिवार में कोई सदस्य संक्रमित है तो उसे तीन से चार दिनों के लिए आईसोलेट करें।
आई फ्लू फैलने का कारण
डॉक्टर कहते हैं, आई फ्लू की समस्या अत्यधिक संक्रामक होती है और इससे बचने के लिए सभी आवश्यक सावधानियों का पालन करना चाहिए। सार्वजनिक परिवहन के इस्तेमाल के दौरान कंजंक्टिवाइटिस होने का खतरा अधिक हो सकता है, इसलिए इस दौरान सभी विशेष सावधानी बरतते रहने की आवश्यकता होती है। बारिश के गंदे पानी में नहाने या फिर लंबे समय तक पसीने में काम करने से आंखों में इंफेक्शन की समस्या हो जाती है। इसके अलावा आई फ्लू से पीड़ित लोगों के साथ हाथ मिलाने और गंदे हाथों से आंखों को छूने से भी आंखों में इंफेक्शन हो सकता है। आप अगर आई फ्लू से पीड़ित व्यक्ति के कपड़े यूज करते हैं तो भी आई फ्लू होने की आशंका बनी रहती है।
नवजात शिशु में भी हो सकता है आई फ्लू
नवजात शिशु में डिलीवरी के पांच से 12 दिनों तक ही यह बैक्टीरियल कंजक्टिविटी यानी आई फ्लू नजर आता है। नवजात शिशुओं में भी आई फ्लू इन्फेक्शन का कारण यही बैक्टीरिया होते हैं। जिसमें बच्चे की आंख गुलाबी होकर उसमें जलन होने लगती है या आंसू बहते हैं।
आईफ्लू के लक्षण
- आंखों का लाल होना
- आंखों में सफेद रंग का कीचड़ दिखाई देना
- आंखों से पानी बहना
- आंखों में सूजन
- आंखों में दर्द
- आंखों में खुजली
आईफ्लू से बचने के उपाय
- पीड़ित व्यक्ति काला चश्मा पहनकर रखे
- टीवी या मोबाइल देखने से बचें
- आंखों को बार-बार छूने से बचें
- आंखों को छूने के बाद साबुन से हाथ जरूर धो लें।
- आई इन्फेक्शन से बचने के लिए बारिश में भीगने से
Your informative post on Eye Flu and its impact is a valuable resource for those seeking insights on this common issue. It's vital to spread awareness about eye health. If you or anyone you know experiences such symptoms, consulting an eye doctor is crucial for prompt and effective treatment. Thanks for sharing this essential information!
ReplyDelete