Monday, 22 May 2023

उत्तराखण्ड राज्य के अन्तर्गत विद्या समीक्षा केन्द्र के संचालन एवं अकादमिक अनुश्रवण, अपरिहार्य कारणों से निरस्त

 विज्ञप्ति / कार्ययोजन निरस्तीकरण

राज्य परियोजना कार्यालय के पत्र संख्या विज्ञप्ति सं० रा०प०का० / 347 / गुण0 एव नवा० / VSK / 2023-24 दिनांक 15 मई 2023 के क्रम में उत्तराखण्ड राज्य के अन्तर्गत विद्या समीक्षा केन्द्र के संचालन एवं अकादमिक अनुश्रवण हेतु कार्ययोजन के आधार पर विभिन्न 18 पद कार्ययोजन के आधार पर विज्ञापित किये गये थे। उक्त विज्ञप्ति अपरिहार्य कारणों से निरस्त की जाती है।



No comments:

Post a Comment