Friday, 19 May 2023

AI की शक्ति लेकर 'पैदा' हुआ रोबोट, दिखने में इंसान जैसा, हाइट 5 फुट 7 इंच, वजन 70 किलो और बाजुओं में दम


नई दिल्ली. दुनियाभर में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी एआई (AI) का इस्तेमाल बढ़ता जा रहा है. OpenAI का ChatGPT हर चीज के लिए गो-टू चैटबॉट बन गया है. कल्पना कीजिए कि चैटबॉट वास्तव में एक रोबोट होता जो आपके कामों में शारीरिक रूप से आपकी सहायता कर सकता. ऐसा लगता है कि एआई-संचालित रोबोट (AI-Powered Robots) के दिन अब दूर नहीं हैं. दरअसल, वैंकूवर स्थित रोबोटिक्स कंपनी सैंक्चुअरी एआई (Sanctuary AI) ने अपने एआई-संचालित ह्यूमनॉइड रोबोट फीनिक्स (Phoenix) को पेश किया है जिसे वर्कफोर्स में शामिल होने के लिए डिजाइन किया गया है. कंपनी का दावा है कि यह ‘सामान्य इस्तेमाल के लिए मौजूद रोबोट्स में दुनिया का पहला इंसान जैसा इंटेलिजेंस’ है. यह प्रतीत होता है कि एआई की दुनिया में एक बड़ा कदम है, जिसमें चैटबॉट्स का वर्चस्व रहा है.

इस एआई-पावर्ड रोबोट का वजन लगभग 70 किलोग्राम है और यह 5.7 फीट लंबा है. इसके 2 हाथ हैं जो इंसानी हाथों जैसा काम कर सकता है. रोबोट 25 किलो तक वजन वाली चीजों को उठाने में सक्षम है. इंडियन एक्सप्रेस की एक खबर के मुताबिक, कंपनी ने वैंकुवर के एक रिटेल स्टोर में रोबोट की क्षमताओं का प्रदर्शन किया है, जहां उसे मर्चेंडाइज पैकिंग से लेकर टैगिंग और सफाई तक के काम करने का काम सौंपा गया है. रोबोट की मैक्सिमम स्पीड 3 मील प्रति घंटा है.

No comments:

Post a Comment