Tuesday, 4 April 2023

कोरोना के डराने वाले आंकड़े: 21 हजार से ज्यादा एक्टिव केस, इन दस राज्यों में सबसे तेज फैला संक्रमण, जानें

 


पिछले 24 घंटे के अंदर कोरोना संक्रमण के चलते नौ लोगों की मौत हो गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इनमें पंजाब, दिल्ली और केरल में दो-दो लोगों ने जान गंवाई। जम्मू कश्मीर, महाराष्ट्र और उत्तराखंड में एक-एक संक्रमित की मौत हो गई।

देश में कोरोना के मामलों में एक बार फिर तेजी देखने को मिली है। ये आंकड़े डराने वाले हैं। लगातार तीसरे दिन 24 घंटे के अंदर तीन हजार से ज्यादा संक्रमित मिले हैं। आंकड़ों पर नजर डालें तो सोमवार को कुल एक लाख 64 हजार 740 लोगों की जांच हुई। इनमें 3,038 लोग संक्रमित पाए गए हैं। इसी के साथ देश में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 21 हजार से अधिक हो गई। मतलब अब देश में 21,179 मरीज ऐसे हैं, जिनका इलाज चल रहा है। ये या तो अस्पताल में भर्ती हैं या फिर घर पर रहकर अपना इलाज करा रहे। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने ये आंकड़े मंगलवार को जारी किए हैं। 

इन दस राज्यों में सबसे ज्यादा सक्रिय मरीज
राज्य  कुल केससक्रिय मामले    
केरल68,39,5296,229    
महाराष्ट्र  81,45,5903,532  
गुजरात12,83,1062,214
दिल्ली    20,11,0341,406
हिमाचल प्रदेश3,15,025    1,379
कर्नाटक40,78,095  1,372
तमिलनाडु35,97,304  993
हरियाणा  10,58,159  785 
गोवा2,60,234713
उत्तर प्रदेश21,29,217  543
 
(आंकड़े केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए हैं।)

 
24 घंटे में सात लोगों ने गंवाई जान 
पिछले 24 घंटे के अंदर कोरोना संक्रमण के चलते नौ लोगों की मौत हो गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इनमें पंजाब, दिल्ली और केरल में दो-दो लोगों की मौत हुई। इसके अलावा जम्मू कश्मीर, महाराष्ट्र और उत्तराखंड में एक-एक संक्रमित की जान चली गई। इसी के साथ संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर पांच लाख 30 हजार 901 हो गई है। 

कोरोना से जुड़े अन्य आंकड़े
  • देश में अब तक चार करोड़ 47 लाख 29 हजार 284 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। 
  • अब तक संक्रमित हुए लोगों में 0.05 प्रतिशत मरीज ऐसे हैं, जिनका इलाज चल रहा है। इसे सक्रिय मरीज कहते हैं। 
  • 98.76 प्रतिशत मरीज ठीक हो चुके हैं। संक्रमण से 1.19 प्रतिशत मरीजों की मौत हुई। 
  • अब तक 220.66 करोड़ कोविड डोज लगाए जा चुके हैं। 

    उत्तराखंड में कोरोना 

    केसों ने एक बार फिर टेंशन देनी शुरू कर दी है। चिंता की बात है कि प्रदेश में कोरोना केसों में लगातार इजाफा हो रहा है। कोरोना संक्रमित तीन मरीजों की 20 दिनों में मौत भी हो गई है। कोरोनो के बढ़ते केसों में बीच स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट मोड पर आ गया है। सभी जिलों के सीएमओ (मुख्य चिकित्साधिकारी) को सतर्क रहने की हिदायत दी गई है।


    कोविड गाइडलाइन का पालन करने की भी लोगों से अपील की जा रही है। चिंता की बात है कि देहरादून जिले में कोरोना संक्रमित दो मरीजों की मौत हो गई। दून अस्पताल में रविवार रात को निजी अस्पताल से भर्ती कराई गई 54 वर्षीय महिला की सोमवार सुबह मौत हो गई। दून अस्पताल के कोरोना नोडल अधिकारी डा. अनुराग अग्रवाल के मुताबिक महिला को सारकोईडोसिस नामक गंभीर बीमारी थी, वह शॉक में भी थी।

देहरादून. उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों से लगातार नए कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं और कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा होने लगा है. राज्य में कोरोना संक्रमण की दर 7% तक करीब पहुंच गई है. स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 37 पहुंच गई है. चिंता की बात यह है कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से जांच की संख्या सीमित है और प्रदेश में केवल 300 जांचें ही रोजाना हो पा रहीं हैं.

कोरोना के एक्टिव केस उत्तराखंड के साथ-साथ अलग-अलग राज्यों में भी अपने पैर पसार रहे हैं, जिसको लेकर हरियाणा सरकार ने मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है. लेकिन, उत्तराखंड में सरकार का मानना है कि अभी एक्टिव देशों की संख्या कम है, और ऐसी अभी कोई जरूरत नहीं है. मंत्री धन सिंह रावत का यह भी कहना है कि प्रदेश में कोरोना की टेस्टिंग बढ़ाई जाएगी, और भारत सरकार की जो भी गाइडलाइन होगी, उसका पालन कराया जाएगा.

बढ़ते कोरोना के मामलों ने एक बार फिर स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ आम लोगों की चिंताएं बढ़ा दीं हैं. डॉक्टर्स कोविड की जागरूकता के लिए कोविड गाइडलाइन का पालन करने और मास्क का उपयोग करने की सलाह आम लोगों को दे रहे हैं. बता दें कि 22 एवं 23 अप्रैल को गंगोत्री और यमनोत्री के कपाट खुलेंगे. वहीं, 25 अप्रैल को केदारनाथ और 27 अप्रैल को बद्रीनाथ के कपाट खुलने के साथ ही चार धाम यात्रा की विधिवत शुरुआत हो जाएगी.

No comments:

Post a Comment