चीन में कोरोनावायरस प्रतिबंधों में ढील दिए जाने के बाद से ही हालात बिगड़ने की खबरें सामने आ रही हैं। खासकर राजधानी बीजिंग और शंघाई जैसे अहम शहरी केंद्रों में स्थिति चिंताजनक है। कई रिपोर्ट्स और वायरल वीडियोज के जरिए दावा किया जा रहा है कि चीन में कोरोना संक्रमण की वजह से मौतों का सिलसिला बढ़ गया है। हालांकि, चीन की शी जिनपिंग सरकार ने इन रिपोर्ट्स पर कोई जवाब नहीं दिया है। चौंकाने वाली बात यह है कि मीडिया रिपोर्ट्स से उलट चीन का स्वास्थ्य आयोग रोजाना मिल रहे संक्रमितों का आंकड़ा महज कुछ हजार ही बता रहा है, जबकि मंगलवार को पूरे देश में एक भी मौत न होने की बात कही गई।
चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के मुताबिक, चीन में कोरोनावायरस की वजह से अब तक 5241 मौतें हुई हैं। ऐसे में यह जानना जरूरी है कि देश में कोरोना महामारी के प्रकोप को लेकर जिनपिंग सरकार का क्या कहना है।
No comments:
Post a Comment