Saturday, 18 June 2022

स्कूल ऐजुकेशन पोटर्ल पर शिक्षकों की वार्षिक गोपनीय आख्या C.R. ऑनलाईन कैसे भरे ?

निदेशक माध्यमिक शिक्षा उत्तराखंड देहरादून के पत्रांक 28328-29/गोपनीय आख्या/2021-22  दिनांक 5 मार्च 2022 के अनुसार सभी शिक्षकों तथा प्रधानाचार्य की वार्षिक गोपनीय आख्या अब ऑनलाइन भरी जाएगी गोपनीय आख्या स्कूल एजुकेशन पोर्टल पर अनिवार्य रूप से ऑनलाइन भरी जाएगी।



👆

💥शिक्षकों की वार्षिक गोपनीय आख्या ऑनलाईन कैसे भरें के लिए वीडियो देखे।💥


स्कूल ऐजुकेशन पोटर्ल पर शिक्षकों की वार्षिक गोपनीय आख्या C.R. ऑनलाईन कैसे भरनी है उसके लिए आप वीडियो देख सकते है। इसके साथ किसी भी प्रकार की वार्षिक गोपनीय आख्या भरने में समस्या आती है तो आप दिये हुये मोबाईल न0 9720893445 पर संर्पक कर सकते हो।

नए विभागीय निर्देश - सभी संस्थाध्यक्ष अपने अधीनस्थ समस्त शिक्षकों/कार्मिकों को अवगत करा दें कि एजुकेशन पोर्टल/IFMS पोर्टल पर ACR भरने का ऑप्शन खुल गया है जिसमें चल-अचल संपत्ति का प्रमाण पत्र तथा जो कार्मिक 50 वर्ष एवं उससे अधिक के हैं उनके लिए चिकित्सा प्रमाण पत्र भी अपलोड होना है, अन्य शिक्षक साथियों तथा मीडिया रिपोट के अनुसार  30 जून से पहले सभी कार्मिकों  को ACR  भरनी है।

👉सभी शिक्षकों/कार्मिकों को वार्षिक गोपनीय अपनी पोर्टल  User ID के  माध्यम से Employee Options को चुनना है।





Pradeep Negi
Lecturer - Economics

No comments:

Post a Comment