Thursday 14 April 2022

तबादला एक्ट से हटकर होंगे शिक्षा विभाग में शिक्षकों के ट्रांसफर शिक्षा मंत्री ने दिए नियमावली बनाने के दिशा निर्देश


तबादला एक्ट से हटकर होंगे शिक्षा विभाग में शिक्षकों के ट्रांसफर शिक्षा मंत्री ने दिए नियमावली बनाने के दिशा निर्देश देहरादून उत्तराखंड के सबसे बड़े विभाग विद्यालय शिक्षा में पारदर्शी स्थानांतरण नीति बनाई जाएगी जिसके लिए शिक्षा विभाग के अधिकारियों को हरियाणा सरकार व केंद्रीय विद्यालयों की स्थानांतरण नीति का गहन अध्ययन करने का निर्देश दे दिया गया है। इसके उपरांत राज्य में शिक्षकों के स्थानांतरण की नई नीति बनाई जाएगी जो की पूर्ण रूप से पारदर्शी व सबके लिए सुगम होगी। विभाग में लंबे समय से रिक्त प्रशासनिक एवं मिनिस्ट्रियल संवर्ग में पन्नोति के पदों को एक माह के भीतर भरने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं।  शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने आज विद्यालय शिक्षा निदेशालय नरनूर खेड़ा में आयोजित बैठक में समग्र शिक्षा के अंतर्गत भारत सरकार के विभिन्न मदों से प्राप्त धनराशि के आय-व्यय की भी समीक्षा की गई इसके अलावा राजीव गांधी नवोदय विद्यालय, कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय और अटल उत्कृष्ट विद्यालय की विस्तृत समीक्षा के साथ ही नई शिक्षा नीति पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। उन्होंने अधिकारियों को वर्ष 2022-23 में विद्यालय शिक्षा के अंतर्गत 10वीं एवं 12वीं का परीक्षा परिणाम 90 प्रति0 रखने का लक्ष्य दिया है विभागीय समीक्षा के दौरान अपर परियोजना निदेशक समर्थ शिक्षा डॉ मुकुल सती ने पावर प्वाइंट के माध्यम से विभागीय प्रगति आख्या प्रस्तुत की।

News source - https://apnuuttarakhand.com/

No comments:

Post a Comment