विद्यालय शिक्षा मंत्री ने डॉ धन सिंह रावत ने बेसिक से लेकर इण्टरमीडिएट तक के एक हजार स्कूलों को संसाधनों से संपन्न बना कर उत्कृष्ट विद्यालय बनाए जाने के लिए अधिकारियों को कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए हैं। इन स्कूलों में शत प्रतिशत शिक्षकों सहित तमाम मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। सरकार ने प्रथम चरण में प्रदेशभर के 1000 विद्यालयों को सुविधा संपन्न बनाते हुए उत्कृष्ट विद्यालय बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। डॉ0 धन सिंह रावत ने देहरादून के अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को विद्यालयों में शिक्षकों की तैनातीए विद्यालय भवनए खेल सामग्रीए खेल मैदान, पुस्तकालयए प्रयोगशालाए बाउंड्रीवालए बिजलीए पानी तथा बालक तथा बालिका शौचालय आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि उत्कृष्ट स्कूलों में शत प्रतिशत शिक्षकों के साथ ही सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जायेगीए जिसके लिए बजट की कोई कमी नहीं होने दी जायेगी।
No comments:
Post a Comment