Monday, 28 March 2022

Pariksha Pe Charcha 2022 (परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम 1 अप्रैल 2022, 11:00 प्रातः) New Update

 







परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम

परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम उत्तराखंड शासन ने दिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री मोदी के लोकप्रिय कार्यक्रम परीक्षा पे चर्चा 2022 में प्रतिभाग के निर्देश, 1 अप्रैल 2022 को 11:00 प्रातः बोर्ड परीक्षार्थियों कक्षा 10 व 12, अभिभावकों, शिक्षकों और अधिकारियों के साथ लाइव होंगे प्रधानमंत्री मोदी, परीक्षार्थियों को परीक्षा के तनाव और चिंता से मुक्त रहने के लिए देंगे जानकारी देगें यह कार्यक्रम विभिन्न टी0वी0 चैनलों तथा YOUTUBE में  live प्रसारित होगा।

विभागीय आदेनुसार समस्त विद्यालयों के प्रधानाचार्य को सूचित किया जाता है कि आपको महानिदेशक महोदय का पत्र संख्या 95 47-58 / PCC 2022 /2021-22 दिनांक 28 मार्च 2022 माननीय प्रधानमंत्री जी से संवाद कार्यक्रम से संबंधित है की प्रति आपको उपलब्ध कराई गई है यह पत्र कुछ उच्चाधिकारियों को प्रेषित किया गया है पत्र में दिए गए निर्देश के अनुसार समस्त छात्रों अभिभावकों एवं शिक्षकों को उक्त संवाद कार्यक्रम में प्रतिभाग करवाना सुनिश्चित करें यह संवाद 1 अप्रैल 2022 को 11:00 बजे प्रातः सीधे प्रसारित किया जाएगा प्रत्येक विद्यालय संवाद कार्यक्रम से संबंधित   कम से कम एक फोटो MyGov. In  पोर्टल में अपलोड करेंगे तथा निर्धारित प्रपत्र पर कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले छात्रों अभिभावकों एवं अध्यापकों की सूचना खंड शिक्षा अधिकारी एवं एससीईआरटी की ईमेल पर भी उपलब्ध कराएंगे कृपया कार्य को शीर्ष वरीयता प्रदान की जाए


Link - Click to Open

3 comments: