Wednesday 15 December 2021

“बालिका पंचायत कार्यक्रम 2020-21” विकासखंड स्तरीय प्रतियोगिता


“बालिका पंचायत कार्यक्रम"


दिनांक 15.12. 2021 को बालिकाओं को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से विकासखंड स्तरीय “बालिका पंचायत कार्यक्रम 2020-21” का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें विकासखंड बहादराबाद के विभिन्न माध्यमिक विद्यालयों के छात्र - छात्राओं ने प्रतिभाग किया । इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जैसे मंगल गीत, गायन वाद्य यंत्र, भाषण प्रतियोगिता, पोस्टर निर्माण एवं साहित्य सृजन (कविता कहानी) का सफल आयोजन किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रतिनिधि खंड शिक्षा अधिकारी श्रीमती पूनम राणा ने कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए अपने संबोधन में कहा कि बालिकाएं संस्कृति की सर्वोत्तम संवाहक होती हैं उन्होंने कार्यक्रम के सफल एवं भव्य आवेदन हेतु कार्यक्रम के संयोजक प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज भेल श्री सुनीत कुमार को धन्यवाद  दिया । मंच संचालन का संचालन श्री सतीश सैनी द्वारा किया गया । प्रतियोगिता के सफल आयोजन में विद्यालय के शिक्षक डॉ0 पंकज कुमार वशिष्ठ, श्री प्रदीप नेगी, श्री उमेश जोशी, श्री प्रदीप शर्मा, श्री नरेंद्र कुमार, श्रीमती अंजू सैनी, श्रीमती कविता शर्मा आदि ने सक्रिय सहयोग प्रदान किया, कार्यक्रम की समन्वयक राजकीय कन्या इंटर कॉलेज धीरवाली की प्रधानाचार्य श्रीमती संतोष नेगी ने विद्यालय के समस्त स्टाफ की कर्मठता वा टीम भावना की प्रशंसा की। विभिन्न प्रतियोगिताओं का परिणाम इस प्रकार रहा मंगल गीत गायन प्रतियोगिता में राजकीय कन्या इंटर कॉलेज ज्वालापुर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा दूसरा स्थान राजकीय इण्टर कालेज भेल ने प्राप्त किया, वाद यंत्र प्रतियोगिता में राजकीय इंटर कॉलेज भेल के कक्षा 11 के छात्र पवन ने प्रथम स्थान व राजकीय इंटर कॉलेज कासमपुर की छात्रा कुमारी आशा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया भाषण प्रतियोगिता में राजकीय इंटर कॉलेज कासिमपुर की छात्रा कुमारी मोनिका कक्षा 12 ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा दूसरा स्थान राजकीय कन्या इंटर कॉलेज ज्वालापुर की छात्रा दीक्षा सैनी ने प्राप्त किया, पोस्टर निर्माण में राजकीय कन्या इंटर कॉलेज ज्वालापुर की छात्रा आशा सकलानी कक्षा 11 ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा दूसरा स्थान राजकीय कन्या इंटर कॉलेज धीरवाली की छात्रा कक्षा 12 सपना यादव ने प्राप्त किया, साहित्य सर्जन में राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक  दक्ष कनखल की छात्रा कुमारी वर्षा प्रजापति कक्षा 10 ने प्रथम स्थान तथा राजकीय कन्या इंटर कॉलेज घरवाली की छात्रा कक्षा 12 की छाया वसुंधरा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया । सभी प्रतिभागियों को राजकीय इंटर कॉलेज भेल के प्रधानाचार्य श्री सुमित कुमार जी ने शुभकामनाएं दी ।

1 comment:

  1. Congratulations to all the participants.
    Your work is praiseworthy.
    🙏💐🎉

    ReplyDelete