Thursday 2 December 2021

विषय आधारित 13वें कोर्स कब आरंभ होगा ? जिन प्रतिभागियों के कोर्स पूर्ण नहीं हो पाये वे कैसे अपने कोर्स पूर्ण करें आदि की सभी जानकारी के लिए....

निष्ठा/दीक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम की महत्वपूर्ण जानकरी


शिक्षा विभाग के अनुसार माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्य, प्रधानाध्यापक तथा शिक्षकों के लिए निष्ठा/दीक्षा पोर्टल प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न प्रकार के 13 कोर्सों का ऑनलाइन प्रशिक्षण लेना अनिवार्य है। एससीईआरटी देहरादून द्वारा इस संदर्भ में कई बार निर्देश जारी किए हैं। जिन प्रधानाचार्य, प्रधानाध्यापक तथा शिक्षकों के कुछ कोर्स तकनीकी या अन्य किस कारणों से पूरे नहीं हो पाए उन्हें दिसम्बर व जनवरी महा में इन प्रशिक्षण कोर्सों को पूर्ण करने का एक और अवसर दिया जा रहा है। दिनांक 1 दिसम्बर 2021 को एससीईआरटी द्वारा बैच सेकंड के नाम से दुबारा कोर्स के लिंक (1 से 6 तक) प्रेषित किये गये है। इसके साथ जनवरी महा में बैच सेकंड के नाम से दुबारा कोर्स के लिंक (7 से 12 तक) प्रेषित किये जायेगें।

जिन शिक्षक सार्थियों के कोर्स के कुछ मॉड्यूल छूट गए हैं, या वह पूर्ण नहीं कर पाए हैं या कम अंक आने पर प्रमाण पत्र नहीं आया या दीक्षा पोर्टल पर पंजीकरण नहीं न कर पाने वाले शिक्षक भी पुनः कोर्स के लिए पंजीकृत हो सकते हैं।

इसके साथ जिन शिक्षक साथियों ने अपने 12 कोर्स पूर्ण कर लिए है उनके लिए विषय आधारित 13वें कोर्स का प्रशिक्षण फरवरी माह के आरंभ में होने की संभावना है। सभी विद्यालयों में प्रशिक्षण संबंधी डाटा तैयार करने के साथ ऐसे शिक्षकों को चिन्हित किया जाए जिनके द्वारा किन्ही कारणों से प्रशिक्षण में अभी तक प्रतिभाग नहीं किया जा सका है। फरवरी माह में विषय आधारित 13वें कोर्स पूर्ण करने के बाद सभी प्रतिभागियों को प्रशिक्षण मानदेय राशि रू0 1000 प्रदान की जायेगी।

भविष्य में दीक्ष ऐप के माध्यम से और भी ऑनलाईन प्रशिक्षण होने है इसके लिए सभी शिक्षक साथी दीक्षा ऐप या पोर्टल पर केवल अपनी एक आई0डी0 बनाये या रखे और उसकी की जानकारी तथा पासवार्ड को सुरक्षित रखें क्यों की दीक्ष ऐप में कुछ तकनीकि कारणों से बार-बार रिसेट/Uninstall/Update करना पड़ता है। इसलिए सभी साथी अपने दीक्षा ऐप को हमेशा Update रखे।

Pradeep Negi
Resource Person/Creator/Reviewer
DIKSHA

      


No comments:

Post a Comment