Monday, 25 November 2024

IPL 2025: सबसे महंगे क्रिकेटर बने ऋषभ पंत, उत्तराखंड के इन 4 खिलाड़ियों पर लगी बोली



देहरादून: IPL 2025 के लिए उत्तराखंड के स्टार खिलाड़ी ऋषभ पंत के अलावा आर्यन जुयाल, अनुज रावत और आकाश मधवाल को अलग-अलग फ्रेंचाइजियों ने अपनी टीम में शामिल किया है।

आईपीएल 2025 के लिए 24 नवंबर से शुरू हुई नीलामी में उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने खासा ध्यान खींचा। ऋषभ पंत ने नीलामी के पहले दिन इतिहास रचते हुए सबसे महंगे खिलाड़ी का खिताब हासिल किया। उन्हें लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) ने 27 करोड़ रुपए की रिकॉर्ड बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया। ऋषभ पंत आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं। वर्तमान में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर मौजूद पंत के इस चयन से क्रिकेट जगत में उत्साह है।
उत्तराखंड के ये युवा सितारे भी चुने गए आईपीएल 2025 के लिए

दूसरी ओर हल्द्वानी के आर्यन जुयाल को लखनऊ सुपरजायंट्स ने 30 लाख रुपए में चुना, जबकि रामनगर के अनुज रावत को गुजरात टाइटंस ने 1 करोड़ 30 लाख रुपए में खरीदा। आकाश मधवाल जो पहले मुंबई इंडियंस का हिस्सा थे, इस बार राजस्थान रॉयल्स में 1 करोड़ 20 लाख रुपए में शामिल हुए। खासतौर पर जुयाल और मधवाल के प्रदर्शन ने घरेलू सर्किट में पहले ही उनकी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। सभी के गृह नगरों में खिलाडियों की इस सफलता को लेकर जश्न का माहौल है।

No comments:

Post a Comment