देहरादून: शिक्षा विभाग को सहायक अध्यापक पदों पर भर्ती पूरी करना मुश्किल साबित हो रहा है। अब तक चार काउंसलिंग हो चुकी हैं, लेकिन कई पद अब भी खाली हैं। इन्हें भरने के लिए विभाग जल्द ही पांचवीं काउंसलिंग आयोजित करेगा।
उत्तराखंड के राजकीय प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापकों के 184 रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया जून में शुरू हुई थी। इस भर्ती में 2536 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया, लेकिन उम्मीद के विपरीत 10 अगस्त को आयोजित पहली काउंसलिंग में केवल 65 अभ्यर्थी ही पहुंचे। इनमें से बैकलॉग के 35 पदों पर सिर्फ चार अभ्यर्थी और नए 149 पदों पर 61 अभ्यर्थियों ने काउंसलिंग में भाग लिया। बैकलॉग के पदों पर एक काउंसलिंग के बाद प्रक्रिया रोक दी गई, जिससे 31 पद खाली रह गए।
पांचवीं काउंसलिंग की तैयारी में शिक्षा विभाग
नए 149 पदों में से 88 पद अब भी रिक्त हैं, जिन्हें भरने के लिए शिक्षा विभाग ने अगस्त में चौथी काउंसलिंग भी आयोजित की। इसके बावजूद 29 पद खाली रह गए। अब विभाग पांचवीं काउंसलिंग की तैयारी कर रहा है और शासन के आदेश का इंतजार कर रहा है। यदि आदेश मिलते हैं, तो अभ्यर्थियों को मेरिट के आधार पर सहायक अध्यापक बनने का अवसर मिलेगा।

No comments:
Post a Comment