Wednesday, 27 November 2024

उत्तराखंड: नरक चतुर्दशी का घोषित स्थानीय अवकाश किया संशोधित कर दिनोंक 02.12.2024 (सोमवार) को स्थानीय अवकाश घोषित

 शासन के पत्रॉक 1577/XXXI(15)G/2024-74(20)/2026 दिनाँक 29.10.2024

के अन्तर्गत दिनॉक 31 अक्टूबर 2024 (गुरुवार) को सार्वजनिक अवकाश घोषित किये जाने के फलस्वरूप जनपद टिहरी गढवाल में दिनॉक 31 अक्टूबर 2024 (नरक चतुर्दशी) को घोषित स्थानीय अवकाश को तद्नुसार संशोधित कर दिनोंक 02.12.2024 (सोमवार) को स्थानीय अवकाश घोषित किया जाता है।



No comments:

Post a Comment